Treatments of lotus dental clinic birgaon

शिवराज सिंह चौहान के बारे में एक फेक वीडियो इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स पर शेयर करने के आरोप में कांग्रेस नेता केके मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

HighLights

  • विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी खोज-पड़ताल में यह पता चला है कि वायरल वीडियो क्लिप एडिटेड है।
  • सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म के साथ कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
  • विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल की शुरुआत सबसे पहले यूट्यूब सर्च से की। इस कंटेंट से जुड़े कीवर्ड से सर्च करने पर KBC इंडिया के यूट्यूब चैनल वायरल वीडियो वाले कंटेस्टेंट का वीडियो मिला।

मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज है और इस बीच CM शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स सच मानकर शेयर कर रहे हैं।

वायरल वीडियो क्लिप में KBC होस्ट अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट से 20 हजार का सवाल पूछते दिखाया जा रहा है। इस वीडियो क्लिप में सवाल है कि, ‘इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण ‘घोषणा मशीन’ कहा जाता है।’। वहीं KBC में कंटेस्टेंट इसका जवाब शिवराज सिंह चौहान के रूप में ऑप्‍शन-B का जवाब देता है।

फर्जी है वायरल वीडियो

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी खोज-पड़ताल में यह पता चला है कि वायरल वीडियो क्लिप एडिटेड है। KBC के 20 हजार वाले सवाल को एडिट कर उसमें मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वाला सवाल जोड़ दिया गया है, वास्तविक एपिसोड में ऐसा सवाल पूछा ही नहीं गया था। साथ ही इसमें आवाज भी अलग से एडिट करके जोड़ दी गई है।

इस फेसबुक पर किया गया शेयर

फेसबुक पेज ‘आईटी सेल एवं सोशल मीडिया मंदसौर विधानसभा ऑफिशल पेज’ ने 8 अक्टूबर को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए घोषणा मशीन शिवराज सिंह चौहान लिखा।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म के साथ कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। इस वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

ऐसे की गई पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल की शुरुआत सबसे पहले यूट्यूब सर्च से की। इस कंटेंट से जुड़े कीवर्ड से सर्च करने पर KBC इंडिया के यूट्यूब चैनल वायरल वीडियो वाले कंटेस्टेंट का वीडियो मिला।

इसे 8 महीने पहले अपलोड किया गया था। वायरल वीडियो में जो कंटेस्टेंट दिखाई दे रहे हैं, उनका नाम भूपेंद्र चौधरी है और वे मध्यप्रदेश के खुरई के रहने वाले हैं।

वीडियो में 18:50 सेकंड के बाद से वायरल वीडियो वाले फुटेज देखे जा सकते हैं, लेकिन इसमें 20 हजार वाला प्रश्‍न राजनीति को लेकर नहीं, बल्कि एक फिल्म लेकर पूछा गया था।

शो के दौरान भूपेंद्र चौधनी में होस्ट अमिताभ बच्चन ने पूछा था, ‘इनमें से कौन-सी फिल्‍म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है?’ इसके लिए विकल्प दिए गए थे, A – साइना, B-पिकू, C-भाग मिल्‍खा भाग, D-शाबाश मिट्ठू ।

naidunia

सर्च के दौरान हमें दैनिक जागरण के 9 अक्टूबर के संस्करण पर संबंधित वीडियो से जुड़ी एक खबर प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया है कि CM शिवराज सिंह चौहान के बारे में एक फेक वीडियो इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स पर शेयर करने के आरोप में कांग्रेस नेता केके मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

ज्यादा पड़ताल करने पर पता चला कि मध्‍य प्रदेश के जनसंपर्क फैक्‍ट चेक नाम के फेसबुक पेज पर भूपेंद्र चौधरी का एक वीडियो मिला। इसमें भी भूपेंद्र चौधरी को वायरल वीडियो का खंडन करते हुए सुना जा सकता है।

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए जब नईदुनिया के मप्र-छग के संपादक सदगुरु शरण अवस्थी से संपर्क किया तो उन्होंने भी वायरल पोस्ट को फर्जी बताया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कुछ लोग मुख्यमंत्री

शिवराज सिंह चौहान की छवि खराब करने के लिए फर्जी वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्‍ट करने वाले पेज की जांच की गई। यह पेज एक राजनीति दल से संबंधित है।

निष्कर्ष

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में यह जानकारी सामने आई है कि सोशल मीडिया पर KBC का एडिटेड वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें 20 हजार के सवाल को बदल कर शिवराज सिंह चौहान से संबंधित सवाल को जोड़ा दिया गया है।

वास्तविक वीडियो के कुछ हिस्सों को जोड़कर फर्जी वीडियो बनाया गया है। इसमें सवाल के दौरान आवाज भी अलग से जोड़ी गई है।