पाकिस्तान टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान विकेटकीपिंग करेंगे। उपकप्तान की जिम्मेदारी शादाब खान को दी गई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। पीसीबी के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी है। टीम की कमान बाबर आजम संभालेंगे। वहीं, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान होंगे।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज 22 अगस्त से शुरू होगी। वहीं, 30 अगस्त को एशिया कप में पाक का मुकाबला नेपाल से होगा। एशिया कप में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएगा। वहीं फाइल सहित बाकी मुकाबले श्रीलंका में होंगे।
फहीम अशरफ की दो साल बाद वापसी
पाकिस्तान टीम में ऑलराउंडर फहीम अशरफ की दो साल बाद वापसी हुई है। अशरफ ने जुलाई 2021 में आखिरी वनडे खेला था। स्क्वॉड में नया नाम ऑलराउंडर तैयब ताहिर है। ताहिर ने इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था।
शकील को अफगानिस्तान सीरीज में मौका
सलमान आगा और सऊद शकील को वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया। शकील एक साल बाद एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। उन्होंने आखिरी वनडे मार्च 2022 में खेला था। हालांकि सऊद शकील को अफगानिस्तान सीरीज के लिए शामिल किया गया है।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
एशिया कप में भारतीय टीम का दबदबा
एशिया कप में हमेशा से भारतीय टीम का दबदबा रहा है। टूर्नामेंट के इतिहास में इंडिया ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984,1988,1990-91, 1995,2010, 2016 और 2018) खिताब जीता है। जबकि श्रीलंका 6 बार (1986,1997,2004, 2008, 2014 और 2022) में चैंपियन रहकर दूसरे स्थान पर है।