Treatments of lotus dental clinic birgaon

WI vs IND: वेस्ट इंडीज ने दूसरे टी-20 मैच में भी टीम इंडिया को करारी मात दी।

West Indies vs India, 2nd T20I: वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरा टी20 मैच भी जीत लिया है। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेल गये इस मैच मे भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे।

जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम ने 7 गेंद पहले ही जीत के लिए जरुरी रन हासिल कर लिए। इस जीत के साथ वेस्ट इंडीज ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

भारत की पारी

भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शुरुआत एक बार फिर खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 9 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन और तिलक ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 27 रनों के स्कोर पर ईशान क्लीन बोल्ड हो गये।

Raipur public school Birgaon ADMISSION OPEN 23-24

इनके बाद सूर्यकुमार यादव अगले ओवर में रन आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पांडया ने 18 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की ओर से अकील, जोसेफ और शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए।

सीरीज में 1-0 से पीछे है टीम इंडिया

भारत ने कुलदीप की जगह रवि बिश्नोई को इलेवन में शामिल किया है। नेट प्रैक्टिस के दौरान कुलदीप को मामूली चोट आई थी। तारोबा में पहले मैच में वेस्टइंडीज ने चार रन से जीत दर्ज की थी। भारत को अगले दो मैच गयाना में खेलने हैं, जबकि सीरीज का चौथे और पांचवें मुकाबले के लिये अमेरिका जाना है।

भारत: प्लेइंग XI

1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. इशान किशन 4. सूर्यकुमार यादव 5. तिलक वर्मा 6. संजू सैमसन 7. अक्षर पटेल 8. रवि बिश्नोई 9. अर्शदीप सिंह 10. मुकेश कुमार 11. युजवेंद्र चहल

वेस्ट इंडीज: प्लेइंग XI

1. रोवमैन पोवेल (कप्तान) 2. ब्रैंडन किंग 3. कायले मायर्स 4. जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर) 5. शिमरोन हेटमायर 6. निकोलस पूरन 7. रोमारियो शेफर्ड 8. जेसन होल्डर 9. अकील हुसैन 10. अल्जारी जोसेफ 11. ओबेड मैक्कॉय