दिल्ली के सराफा बाजार में सोने के रेट 150 रुपये और चांदी के रेट 700 रुपये घटे।
HIGHLIGHTS
- सोने का रेट 150 रुपये घटकर 60,050 रुपये पहुंचा।
- चांदी की कीमत 700 रुपये घटकर 74,100 रुपये पहुंची।
- सोने और चांदी में निवेश का मन बना रहे लोगो के लिए अच्छी खबर।
देश के सराफा बाजारों में सोने-चांदी के रेट में लगातार गिरावट का दौर जारी है। सोने और चांदी में निवेश करने का मन बना रहे लोगों के लिए यह सबसे अच्छा बताया जा रहा है। देशभर के सराफा बाजारों में सोने और चांदी का रेट क्या चल रहा है, जानिए यहां…
देश के प्रमुख शहरो में सोने का रेट
गुड रिटर्न द्वारा देश के बड़े शहरों के सराफा बाजारों में सोने का रेट


दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम का रेट 60,040 रुपये पहुंच गया है।
मुंबई के सराफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम का रेट 59890 रुपये रहा।
चैन्नई सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना 10 ग्राम का रेट 60,230 रुपये रहा।
कोलकाता सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम का रेट 59,890 रुपये रहा।
बेंगलुरु सराफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 59,890 रुपये पहुंच गया है।
केरल के सराफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का रेट 59,890 रुपये रहा।
पटना सराफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 59,940 रुपये हो गया है।
सूरत सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम का रेट 59,940 रुपये पहुंच गया।
चंडीगढ़ सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना 10 ग्राम का रेट 59,940 रुपये है।
लखनऊ सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम का रेट 60,040 रुपये रहा।
150 रुपये घटा सोने का रेट
देश की राजधानी दिल्ली में सोने का रेट 150 रुपये घटकर 60,050 रुपये(10 ग्राम) पहुंच गया है। उधर चांदी की कीमत 700 रुपये घटकर 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी का रेट
इंटरनेशनल मार्केट में गुरुवार को सोने का रेट 1,917 अमेरिकी डालर प्रति औंस और चांदी का रेट 23.05 अमेरिकी डालर प्रति औंस पर पहुंच गया है।