Treatments of lotus dental clinic birgaon

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर बड़ी बात कही है. हरभजन ने कहा कि श्रेयस के चोटिल होने से केएल राहुल को टीम में 

हाइलाइट्स

श्रेयस अय्यर के अचानक चोटिल होने पर उठे सवाल
हरभजन सिंह ने एनसीए को लपेटा

श्रेयस अय्यर पीठ में दर्द और ऐंठन के कारण पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में नहीं खेले. उनका नाम टीम शीट में था लेकिन टॉस से ठीक पहले वॉर्म-अप के दौरान अय्यर ने पीठ में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्हें मैच से बाहर बैठना पड़ा और उनके स्थान पर चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में लौटे केएल राहुल खेले. वर्ल्ड कप से महीने भर पहले अय्यर की पीठ में दोबारा तकलीफ होना टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि वो पीठ की सर्जरी की वजह से ही 5-6 महीने टीम इंडिया से बाहर रहे थे और एशिया कप में 2 मैच खेलने के बाद फिर श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए.