10 june 2020
City News – CN
सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसमें दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है, अभी आधिकारिक पुष्टि होने का इंतजार है। इस सप्ताह में शोपियां जिले में यह तीसरी मुठभेड़ है। पिछली दो मुठभेड़ों में 9 आतंकवादी मारे गए थे।
बता दें कि बीते दिनों हुई शोपियां मुठभेड़ को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि हाल के अभियानों में हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकवादी मारे गए हैं। पिछले दो हफ्तों में, 9 बड़े ऑपरेशन किए गए, जिसमें 22 आतंकवादियों का खात्मा किया गया है। इनमें आतंकी संगठनों के छह शीर्ष कमांडर शामिल हैं।
वहीं, सीमा पार घुसपैठ की फिराक में बैठे आतंकियों की संख्या के बारे में उन्होंने कहा कि यह संख्या 150-250 है। इसमें 150 आतंकी जम्मू संभाग में और 125 आतंकी कश्मीर संभाग में घुसपैठ करने की फिराक में हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए –
हमारे FACEBOOK पेज को LIKE करें