- City news -Chhattisgarh
- Banking alert – SBI
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) के अगर आप ग्राहक हैं और ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं तो आज यानी 22 नवंबर रविवार को आप थोड़ी दिक्कतों का सामना कर सकते हैं।
एसबीआई अपने ग्राहकों के ऑनलाइन बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहा है। इसके चलते 22 नवंबर को ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, SBIYONO और Yono light सेवा के इस्तेमाल में दिक्कत आ सकती है। स्टेट बैंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें – Breaking news : रायपुर के 3 ATM से पैसे गायब ; न खाते से पैसे निकले न ही ट्रांजेक्शन में एंट्री ; बैंक में मचा हड़कंप
बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि हम एक बेहतर ऑनलाइन बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म को अपग्रेड कर रहे हैं।
We request our esteemed customers to bear with us as we upgrade our internet banking platform to provide for a better online banking experience.#SBI #StateBankOfIndia #ImportantNotice #InternetBanking #OnlineSBI pic.twitter.com/EA0ggVsO9D
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 21, 2020
बता दें एसबीआई का बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर ‘9223766666’ पर मिस्ड कॉल करें। वहीं एसएमएस से बैलेंस जानने के लिए 09223766666 पर ‘BAL’ एसएमएस भेजें। इसके बाद आपको बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएंगी। ध्यान रहें, इस सुविधा के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
यह भी पढ़ें – Bollywood news : ड्रग्स केस में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती की आज कोर्ट में पेशी ; 18 घंटे पूछताछ के बाद पति भी गिरफ्तार