CRICKET BREAKING : टीम इंडिया में उमरान और पृथ्वी शॉ की हो सकती है एंट्री, ये होगी प्लेइंग इलेवन

266

सिटी न्यूज़ रायपुर। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खेले जा रहे बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के लिए करो या मरो कि स्थिति है। सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं, दूसरी ओर सबकी नजर इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर होगी। देखना होगा कि क्या पृथ्वी शॉ या फिर उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं।

वनडे में अपना जलवा बिखेरने वाले शुभमन गिल टी20 में कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह पृथ्वी शॉ को आखिरी टी-20 मैच में मौका दिया जा सकता है.

इसके अलावा उमरान मलिक को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इसके लिए अर्शदीप सिंह को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. इस सीरीज में अर्शदीप का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उमरान की स्पीड पर भरोसा कर सकते है.