Treatments of lotus dental clinic birgaon

गंगोत्री हादसे की आंखों देखी- झरने के साथ बरसे पत्थर, चकनाचूर हो गई गाड़ी

Indore News: उत्तराखंड में मूसलधार वर्षा और भूस्खलन से इंदौर सहित भोपाल के तीन लोगों की मौत हो गई थी 

Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सोमवार शाम गंगोत्री दर्शन कर गाड़ी उत्तरकाशी रवाना हुई थी। गंगनानी पहुंचे ही थे कि झरने के साथ पहाड़ से पत्थर गिरने लगे। आगे जा रहे स्कूटर को देख ड्राइवर ने गाड़ी रोकी ही थी कि बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने लगीं। बगैर देर किए मैं कूद गया और कांच फोड़ कर बच्चों-महिलाओं को बाहर निकालने लगा। हम 21 लोग सवार थे। इनमें सात भोपाल और 16 इंदौर (उषा नगर, स्कीम-71) की थीं।

बुआ पुष्पा चौहान गाड़ी से बाहर निकली ही थी कि भारी भरकम चट्टान आ गिरी। चारों तरफ हाहाकार मच गया। एक अन्य कार चकनाचूर हो गई। दोनों तरफ से रास्ते बंद होने से मदद भी नहीं मिली। महिलाओं और बच्चों के सिर से खून बह रहा था। यात्रा करने आया एक लड़का हमारी मदद करने आया। वह एमबीबीएस का छात्र था। उसके पास दवाइयां थीं। घायलों का प्राथमिक उपचार किया और एक होटल पहुंचे।
पहाड़ जैसी रात गुजर रही थी। सुबह एनडीआरएफ और पुलिसवाले घायलों को अस्पताल ले गए। शोभा बाकलिया और उनके पोते सानिध्य को एम्स (ऋषिकेश) में भर्ती करवाया है। दोनों की हालत गंभीर है। उनके सिर में गहरी चोट आई है। घायल तो सभी हुए हैं, लेकिन मामूली चोट है।