Treatments of lotus dental clinic birgaon

आलीराजपुर। सोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदरमुली में अवैध संबंध के चलते दो लोगों की हत्या कर दी गई। आरोपित ने अपनी 45 वर्षीय पत्नी को 18 साल के युवक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा तो दोनों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित को तलाश रही है। सोरवा थाना प्रभारी दिलीपसिंह चंदेल ने बताया कि मृतक वीनू पुत्र डुंगरिया डावर गुजरात मजदूरी के लिए गया था।

सोमवार सुबह करीब 10 बजे ही वह अपने घर लौटा था। यहां आने के बाद खेत पर जाने का कहकर वह घर से निकला था। खारेती खोदरी के पास उसकी मुलाकात वेस्ती पति वनचर तोमर से हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच संबंध था। यहां दोनों को वेस्ती के पति वनचर तोमर ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

इस पर तैश में आकर उसने दोनों को मौके पर ही मार डाला। ग्रामीणों ने दोनों के शव यहां देख पुलिस को सूचना दी। वीनू के गर्दन में बाएं तरफ व वेस्ती की पीठ के ऊपर गर्दन से नीचे धारदार हथियार से वार किए गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिए गए हैं। एक टीम आरोपित को तलाश रही है। आइपीसी की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।