सिटी न्यूज़ रायपुर। इन दिनों हर कोई अपने स्मार्टफोन को और स्मार्ट बनाने के लिए उसपर तरह-तरह के कवर्स चढ़ाकर रखता है। बाजार से लेकर ऑनलाइन तक आज मोबाइल कवर के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। आमतौरपर मोबाइल कवर आपके स्मार्टफोन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उपयोगी माने जाते हैं, मगर यह कभी-कभी फोन को अच्छा लुक देने के लिए भी इस्तेमाल में लाए जाते हैं। इस मोबाइल कवर के फायदे तो सबको पता हैं लेकिन इसके नुकसान से बहुत कम लोग वाकिफ होंगे, आज हम आपको मोबाइल कवर्स के कुछ ऐसे ही नुकसान से वाकिफ करवाने जा रहे हैं।

देखिए मोबाइल कवर भले ही आपके स्मार्टफोन को प्रोटेक्शन प्रदान करते हैं लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं. ये नुकसान आपको एकदम पता नहीं लगते लेकिन लंबे समय तक जब आप कवर चढ़ाए रखते हैं तो फिर आपको रिजल्ट फोन पर दिखने लगता है.अगर आप लंबे समय तक जब अपने मोबाइल पर कवर चढ़ाए रखते हैं तो फिर आपको रिजल्ट फोन पर दिखने लगता है.
अगर आप अपने स्मार्टफोन में रबर कवर, हार्ड प्लास्टिक कवर आदि का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके मोबाइल फोन की गर्मी को बाहर निकलने से रोकते हैं. जब आप लगातार फोन पर काम करते हैं तो आपने ये गौर किया होगा कि कई बार आपका मोबाइल फोन हीट-अप होने लगता है. ऐसी स्थिति में मोटे मोबाइल कवर स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को स्लो करते हैं क्योंकि फोन ज्यादा गर्म होने लगता है.
स्मार्टफोन में कई प्रकार के सेंसर लगे होते हैं. अगर आप एक Ipaky कवर इस्तेमाल करते हैं तो इससे मोबाइल फोन चारों तरफ से ढक जाता है. इससे फिर मोबाइल के सेंसर प्रभावित होते हैं और नेटवर्क कनेक्टिविटी में दिक्कत आ सकती है.
अगर आप एक ऐसा मोबाइल कवर यूज़ करते हैं जो ट्रांसपेरेंट है या क्लियर केस जैसा है तो ये कुछ ही दिनों में गंदा हो जाता है और आपके मोबाइल फोन के लुक को भद्दा बनाता है.
स्मार्टफोन पर कवर लगाने का एक नुकसान ये भी है कि जब आप मोबाइल फोन पर कवर चढ़ाकर रखते हैं तो आप इसकी सफाई करना भूल जाते हैं जिसकी वजह से मोबाइल फोन के किनारों और बैक पैनल पर गंदगी जमा होते रहती है. इससे गन्दगी फिर स्पीकर ग्रिल और बैक पैनल पर लगे ग्लास में जमने लगती है और मोबाइल का लुक खराब होने लगता है. कई बार तो स्पीकर से आवाज आनी भी स्लो हो जाती है.
स्मार्टफोन के लिए कवर खरीदने का एक नुकसान ये भी है कि आपको इसके लिए फिजूलखर्ची करनी पड़ती है. यानी पहले तो आप महंगे से महंगा स्मार्टफोन अपने लिए खरीदते हैं और फिर एक अच्छे कवर के लिए फिर पैसा खर्च करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ लोग तो आईफोन के कवर के लिए 4 से 5,000 रुपये तक भी खर्च करते हैं. इतने में एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन आसानी से इन दिनों आ जाता है.
अगर आप मोबाइल फोन में कवर चढ़ाएं बिना नहीं रह सकते तो हमेशा कवर को खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि कवर एकदम पतला होना चाहिए जिससे ये मोबाइल फोन की परफॉर्मेंस पर असर न डालें. साथ ही हफ्ते में एक बार मोबाइल कवर को निकालकर स्मार्टफोन की सफाई जरूर करें