बड़ी खबर : त्रिपुरा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, इन्हें मिली है जगह

314

सीटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। त्रिपुरा होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। इसी क्रम में पार्टी( party) ने शुक्रवार( friday ) को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस सूची में 40 नेताओं को जगह मिली है।

बता दे 60 सीटों वाली त्रिपुरा विधानसभा ( tripura vidhansabha) लिए चुनाव 16 फरवरी को होगा, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है और कागजात और संबंधित दस्तावेजों की जांच अगले दिन की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि ( last date)2 फरवरी है।