सिटी न्यूज़ रायपुर। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान सिंगर पर बोतल फेंकी गई है। ऐसे में वहां मौजूद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए और कैलाश खेर पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अभी गायक के स्वास्थ्य के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
कर्नाटक के हंपी शहर में कैलाश खेर के इस कॉन्सर्ट में भारी भीड़ उमड़ी थी और इसी में गायक के ऊपर हमला किया गया। बता दें कैलाश खेर ने हंपी में अपने इस कार्यक्रम की जानकारी जानकारी ट्विटर अकाउंट पर दी थी। रविवार को कैलाश खेर ने ट्वीट कर लिखा था, ‘भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किए हंपी जा रहा है। हंपी महोत्सव में आज कैलाश बैंड का शिवनाद गूंजेगा।’