सिटी न्यूज़ रायपुर। लगता है कि अब लोगों को रौंदना, घसीटना, घायल कर देना या फिर मार डालना हमारे देश में आम हो चला है। दुःखद बात यह है कि इस तरह कि खबरें रोज़मर्रा की ज़िन्दगी का हिस्सा बनती नज़र आ रहीं हैं। बीते दिनों अंजलि मर्डर केस सामने आया था, फिर हमने आपको यूपी से भी खबर दिखाई थी जिसमें एक शराबी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को बाइक से बांधकर घसीटा था, अब एक घटना चंडीगढ़ से सामने आई है। जहाँ एक युवती का एक कार चालक से झगड़ा हो गया फिर उसी कार चालाक ने उस लड़की को अपनी गाडी के नीचे रौंद दिया।
चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्केट के पास सड़क किनारे स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रही लड़की को थार गाड़ी रौंदते हुए आगे निकल गई. सड़क हादसे की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल लड़की का इस समय जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहा है. #Chandigarh #HitANDRun pic.twitter.com/9L7J4yfiEW
— Nidhi solanki🇮🇳 (@iNidhisolanki) January 16, 2023
झगडे की शुरूआत तब हुई जब यह 25 साल की स्ट्रीट डॉग लवर फर्नीचर मार्किट रोड पर कुत्तों को खाना खिला रही थी, तभी आरोपी कार चालक सड़क से गुज़रा, उसने हॉर्न बजाते हुए लड़की को रास्ते से हटने कहा जिसपर लड़की ने उसे रुकने का इशारा किया, मगर कार चालक जल्दी में था और उसे यह बात नागवार गुज़री, बात यह भी है कि यह कार रॉंग साइड से आ रही थी। कार चालक ने गुस्से में गाड़ी का एक्सेलरेटर फूल कर दिया और तेजस्विता कौशल नामक इस लड़की को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। सड़क हादसे की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
आस पास के लोगों ने इसकी खबर तेजस्विता के परिजनों को दी और आनन-फानन में उसे चंडीगढ़ के जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया। उसके सिर के दोनों तरफ टांके लगे हैं. उसे होश आ गया है. घरवालों के अनुसार, वह बात कर रही है और ठीक है. लेकिन वे चाहते हैं कि उसकी हालत के ज़िम्मेदार आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
वहीं इस मामले में पुलिस में शिकायत भी कर दी गई है। चंडीगढ़ सेक्टर-61 की पुलिस ने हादसे की फुटेज भी घायल युवती के पिता ओजस्वी कौशल ने ही निकलवाई है. टक्कर मारने के बाद थार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. तेजस्विता के पिता ओजस्वी कौशल ने बताया कि उनकी बेटी आर्किटेक्ट में ग्रेजुएट है और अभी यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही है. वह रोज रात के समय अपनी मां के साथ फर्नीचर मार्केट में स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने जाती है. आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है और उसे जल्द पकड़ लेने का दावा किया जा रहा है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले राजधानी दिल्ली से भी हिट एंड रन का एक नया मामला सामने आया था. इसमें एक कार सवार ने युवक को टक्कर मार दी. इसके बाद उसने युवक को कार के बोनट पर आधा किलोमीटर घसीटा. रूह कंपा देने वाली ये घटना दिल्ली के राजौरी गार्डन की थी। बहरहाल देखना होगा कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।