अलग खबर : जिससे शादी करने करवाया अपना जेंडर चेंज, अब उसने ही किया अपनाने से इनकार

492

सिटी न्यूज़ रायपुर। यूपी के झासी से एक अलग खबर निकलकर सामने आई हैं, यहाँ दो लड़कियां एक दूसरे से प्यार करती थीं. प्यार इस हद तक था कि दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहती थीं. फिर दोनों ने तय किया की इनमें से एक अपना जेंडर चेंज करवाएगी। इस जोड़े में से सना खान नामक लड़की ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में सर्जरी कराई और जेंडर बदल कर साहिल खान बन गई. ऑपरेशन के बाद जब वह वापस अपनी प्रेमिका के पास पहुंची तो पता चला कि इसी बीच उसे किसी लड़के से प्यार हो गया. यहीं पर कहानी में नया मोड़ आ गया. अब उस लड़की ने जेंडर चेंज कराने के बाद सना से साहिल खान बनी लड़की को ठुकरा दिया है. कहा कि अब उसे नकली नहीं असली लड़के से प्यार हो गया है.

प्यार में मिले इतने बड़े धोखे से टूट चुकी सना उर्फ साहिल खान न्याय के लिए कोर्ट पहुंच गई है. कहा कि वह पहले ही बहुत बड़ा बलिदान कर चुकी है, अब वह किसी कीमत पर अपने प्यार को छोड़ नहीं सकती. जबकि जिस लड़की को वह अपनी प्रेमिका बता रही है, वह किसी हाल में उससे शादी को तैयार नहीं है. उसने साफ तौर पर कह दिया है कि वह चाहे तो फिर से ऑपरेशन कराकर लड़की बन सकती है.

सना उर्फ साहिल खान ने कोर्ट को बताया कि अपने प्यार को हासिल करने और उससे शादी करने के लिए उसने दिल्ली में ऑपरेशन कराया था. उसने अपने ब्रेस्ट कटवा दिए, अपने निजी अंगों में बदलाव कराया. इसके बाद अपनी पहचान बदली और सना खान से साहिल खान बन गई. अब वही लड़की किसी लड़के से प्यार करने लगी है. इससे वह बहुत आहत है. उसने बताया कि कई बार उसने अपने प्यार को समझाने का प्रयास किया. उसे बताया कि “मैं तुम्हारे प्यार में लड़की से लड़का बन गया .” लेकिन इसका उसकी प्रेमिका पर कोई असर नहीं हुआ.

अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में अर्जी लगाते हुए सना ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करती है. लंबे समय से वह दोनों पति पत्नी के रूप में रह रहे थे. यहां तक कि उसका पूरा खर्चा भी वह खुद उठाती थी. उसने बताया कि प्रेमिका के कहने पर ही उसने जेंडर बदला, लेकिन अब उसने मुंह मोड़ लिया है. उसके परिजनों ने भी शादी से इंकार किया है.

सना के वकील ने बताया कि जब दोनों एक साथ थी, तब दोनों खूब रोमांटिक रील बनाती थीं. इनमें से कई रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. लेकिन बदली परिस्थिति में दोनों के बीच दरार आ चुकी है. पीड़ित के वकील भागवत शरण तिवारी कहते हैं कि कई साल रिलेशनशिप में रहने और जेंडर बदलने के बाद कैसे दोनों अलग हो सकती हैं.बहरहाल, अब यह मामला कोर्ट में पहुँच जाने के बात जहाँ तरह-तरह की बातें हो रहीं हैं तो वहीं सना की पूर्व प्रेमिका को भी लोग गलत ठहरा रहे हैं,अब देखना होगा कि इस मामले में कोर्ट क्या हस्तक्षेप करता है।