सिटी न्यूज़ रायपुर। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम कर ली है वहीँ कल 27 जनवरी से दोनों के बीच में टी 20 सीरीज शुरु होने वाली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बार फिर टी20 सीरीज से आराम दिया गया है और हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बुधवार को रांची पहुंच गई। पहला मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में खेला जाना है। रांची पहुंचते ही हार्दिक ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की।
हार्दिक पांड्या ने इस मुलाकात की दो तस्वीरें शेयर कीं और साथ में लिखा ‘शोले 2 जल्द आ रहा है। दरअसल हार्दिक ने इस फोटो में धोनी के साथ जय-वीरू का पोज दिया है। शोले में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने अभिनय किया और यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। जय-वीरू की दोस्ती पर बनी यह फिल्म काफी हिट रही थी।
हार्दिक पांड्या और धोनी के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं। इतना ही नहीं हार्दिक का यह भी कहना है कि उन्होंने कप्तानी के गुर धोनी से सीखे। धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हैं। माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 बतौर खिलाड़ी धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है।