

सिटी न्यूज़ रायपुर। दिल्ली। लंबे समय से दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले को लेकर सीबीआई की रडार पर चल रहे मनीष सिसोदिया आखिरकार इसके शिकंजे में फंस ही गए। जिस बात का अंदेशा मनीष सिसोदिया लंबे समय से जता रहे थे रविवार को वो बात बिल्कुल सच साबित हुई। रविवार को सीबीआई की 8 घण्टे चली लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार कर लिए गए।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें आखिरकार अरेस्ट कर लिया है. सीबीआई दफ्तर जाने से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया था और राजघाट पहुंचे थे. यहां सिसोदिया ने महात्मा गांधी को नमन किया था. घर से निकलते समय सिसोदिया ने मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन दिखाया था.
CBI ने सिसोदिया से सवाल-जवाब करने के लिए सवालों का एक डीटेल सेट तैयार किया था. सीबीआई मुख्यालय के आस-पास पुलिस ने धारा 144 लागू की थी. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने बैनर लगाकर दी थी. पूछताछ से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की अटकलों को लेकर बड़ा दावा किया था.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.’
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, “जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधानमंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक्की कर सकता है?”
आम आदमी पार्टी ने पहले ही मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. पार्टी ने कहा था कि मनीष सिसोदिया के साथ-साथ पार्टी के कई नेताओं को भी हाउस अरेस्ट किया जा सकता है. सिसोदिया खुद इस बात की आशंका जाहिर कर चुके थे कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. पूछताछ से पहले आम आदमी पार्टी ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया था. AAP ने कहा था कि सिसोदिया जांच में पूरा सहयोग करेंगे. यह एक ‘कट्टर ईमानदार’ पार्टी है.
AAP नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा था, ‘नाम – मनीष सिसोदिया और जुर्म – गरीबों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी.’ चड्ढा ने आगे कहा कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख बच्चों की आंखें नम हैं, क्योंकि उनके प्यारे मनीष अंकल को बीजेपी गिरफ्तार करवा रही है. ये बीजेपी सरकार है, यहां बच्चों के हाथ में किताब पकड़ाने वाला सबसे बड़ा अपराधी माना जाता है.

