Home India news क्राइम न्यूज़ : नशेड़ियों ने चाकू मारकर इंदौर में 18 वर्षीय युवक...
Bloody female victim of deadly car accident lying on road, close-up view at body

क्राइम न्यूज़ : नशेड़ियों ने चाकू मारकर इंदौर में 18 वर्षीय युवक की कर दी हत्या ; आईये जाने पूरी खबर सिटी न्यूज़ रायपुर

Treatments of lotus dental clinic birgaon

Murder In Indore: इंदौर में 18 वर्षीय युवक की नशेड़ियों ने की चाकू मारकर हत्या

Murder In Indore: सड़क पर कई लोगों को घायल करते हुए आए थे आरोपित।

Murder In Indore: इंदौर में 18 वर्षीय युवक की नशेड़ियों ने की चाकू मारकर हत्या

Murder In Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी राहुल शर्मा के अनुसार तुषार रावत (18) निवासी कैलाश मार्ग (अंतिम चौराहा) की चाकू लगने से मौत हुई है। एक आरोपित का नाम हरीओम राठौर बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।

स्वजन ने बताया कि कैलाश मार्ग (अंतिम चौराहा) पर घर के बाहर ही तुषार खड़ा था। तभी रात 10.30- 11 बजे के बीच पहली बाखल निवासी हरिओम सहित अन्य लोग नशे की हालात में यहां आए। वह रास्ते में कई लोगों को चाकू मारकर घायल करते हुए आ रहे थे। तभी उन्होंने तुषार पर भी हमला किया। तुषार की छाती और सिर के पीछे चाकू से वार किए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया। तुषार कक्षा 12वीं में पढ़ता था और साथ में नौकरी भी करता था। हमारी इन लोगों से पुरानी कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस मामले में आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रही है।

युवक की हत्या कर फेंका शव

चंदन नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को युवक का शव मिला। पुलिस के अनुसार मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन उसके शरीर पर निशान नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि उसके साथ किसी ने मारपीट की है, जिससे उसकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Verified by MonsterInsights