Treatments of lotus dental clinic birgaon

केरवा रोड स्थित जहाज रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े चल रही थी अवैध शराब पार्टी

शहर की सीमाओं पर स्थित ढाबे, रेस्टोरेंट, होटल में अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसा जा रहा है।इन पर कार्रवाई करने के लिए आबकारी और पुलिस की टीम रात को छापामार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में रात को कार्रवाई से बचने के लिए केरवा रोड स्थित जहाज रेस्टोरेंट

में शुक्रवार दिनदहाड़े अवैध शराब पार्टी कराई जा रही थी।

इसकी जानकारी जब आबकारी टीम को लगी तो उन्होंने पहले सादा कपड़ों में अपने आरक्षकों को भेजा, जब सूचना सही निकली तो टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। बता दें कि बुधवार रात का सीहोर नाका स्थित मोक्ष क्लब में देर रात शराब और हुक्का परोसा जा रहा था। जहां भी आबकारी ने कार्रवाई करते हुए प्रकरणदर्ज किए थे।

Raipur public school Birgaon ADMISSION OPEN 23-24

रेस्टोरेंट से अवैध शराब बरामद, 12 प्रकरण किए दर्ज

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बताया कि रातीबड़ क्षेत्र के रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलों में लगातार अवैध शराब पार्टी किए जाने की सूचना मिल रही हैं। पिछले दिनों व्हाइट आर्चिड रेस्टोरेंट में अवैध शराब पिलाने पर कार्रवाई की गई थी। इसी तरह शनिवार को केरवा रोड स्थित जहाज रेस्टोरेंट में शुक्रवार दिन में ही अवैध शराब पार्टी चल रही थी। इससे टीम द्वारा पहले दो आरक्षक को सादा कपड़ों में भेजा गया। जहां आरक्षकों

ने पहुंचकर रेस्टोरेंट में देखा तो युवा जाम छलका रहे थे।आरक्षकों के बताने पर आबकारी की टीम ने रेस्टोरेंट में छापामार कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति शराब पी रहे 12 युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत

प्रकरण दर्ज किया है।वहीं रेस्टोरेंट की तलाशी लेने पर संचालक बिलकिसगंज निवासी विनय सिंह चंदेेल के पास से 29 बोतल अवैध बीयर बरामद की है। इससे उसके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

मैनेजर सहित 18 बार हो चुका प्रकरण दर्ज

जहाज रेस्टोरेंट द्वारा पूर्व में अवैध शराब बेचे जाने पर मैनेजर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। अब तक रेस्टोरेंट से अवैध शराब बेचने के मामले में लगभग 18 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।आदतन अवैध शराब बेचे

जाने के कारण रेस्टोरेंट के खिलाफ आबकारी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

आबकारी ने निगम को लिखा पत्र

पिछले दिनों केरवा के बाघ भ्रमण क्षेत्र में संचालित किए जा रहे व्हाइट आर्चिड रेस्टोरेंट में अवैध शराब पिलाए जाने के मामले में सील करने की कार्रवाई की थी। इसके बाद अब आबकारी विभाग ने नगर निगम को पत्र लिखा है

कि यदि रेस्टोरेंट अवैध रूप से बनाया गया है तो उसके खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई की जाए। आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी ने बताया कि नगर निगम को पत्र लिखा गया है। निगम द्वारा जांच की जा रही है अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई होगी।