Treatments of lotus dental clinic birgaon

Aadhaar Center Jhabua: झाबुआ में आधार कार्ड बनाने के लिए केंद्र कम, भीड़ ज्यादा, लोग होते हैं परेशान

Aadhaar Center Jhabua: झाबुआ जिले में केंद्रों के बाहर अलसुबह से ही जुट जाते हैं ग्रामीण।

Aadhaar Center Jhabua: झाबुआ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इन दिनों स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश प्रक्रिया के चलते नवीन आधार कार्ड के साथ ही आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए शहर के विभिन्न केंद्रों में सुबह से ही ग्रामीण एकत्रित हो जाते हैं। सुबह 11 बजे केंद्र खुलने के बाद ग्रामीणों को केंद्र में प्रवेश दिया जाता है।

सुबह से आए ग्रामीण शाम तक आधार अपडेट कराने के लिए केंद्रों में ही बैठे दिखाई देते हैं। जिसका नंबर पहले आ जाता है। उसका कार्य हो जाता है। एक केंद्र पर 25 से 30 आधार कार्ड बनाने व उसे अपडेट करने का कार्य ही हो पा रहा है। शेष बचे ग्रामीणों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है।

बिना आधार नहीं मिलता योजनाओं का लाभ

Raipur public school Birgaon ADMISSION OPEN 23-24

प्रवेश पक्रिया हो या अन्य योजनाओं का लाभ बिना आधार कार्ड के नहीं मिल पाता है। ऐसे में आधार कार्ड जनरेट के साथ ही मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। जैसे ही आनलाइन आवेदन किया जाता है या तो मोबाइल नंबर लिंक नहीं होना बताया जाता है या फिर फिंगर प्रिंट की परेशानी सामने आ जाती है। इसलिए ग्रामीण इन दिनों अपने आधार कार्ड को अपडेट करने में लगे हुए है।

25-30 लोगों के बाद सबको लौटना पड़ता खाली हाथ

नया आधार कार्ड व उसे अपडेट कराने के लिए झाबुआ शहर में करीब पांच से छह केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों में सुबह छह बजे से ही ग्रामीण आकर अपना नंबर लगा देते हैं। ताकि उनका काम समय पर हो जाए। एक केंद्र पर प्रतिदिन 25 से 30 आधार कार्ड अपडेट या नए बनाए जा रहे हैं। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक आधार कार्ड का कार्य केंद्रों में चलता है। 25 -30 लोगों का काम होने के बाद समय समाप्त हो जाने पर कई ग्रामीणों को खाली हाथ लौटना पड़ता है।

तीसरी बार आ रहा हूं

कल्याणपुरा के स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी तोलसिंह राजगढ़ नाका केंद्र में लाइन में लगे हुए थे। उनका कहना है कि वे तीसरी बार अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए झाबुआ आए हैं। उन्हें आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक कराना है। वे सुबह सात बजे राजगढ़ नाका केंद्र पर पहुंच गए थे। लेकिन, तब तक लाइन लग गई थी। सभी केंद्रों पर भीड़ लगी हुई है।

ग्राम चुड़ेली की अंजु बाई का कहना है कि उसे नया आधार कार्ड बनवाना है। सुबह छह बजे वह केंद्र पहुंच गई थी। 11 बजे केंद्र खुला। लेकिन, शाम तक उसका नंबर नहीं आया है। भीड़ अधिक होने से दिक्कतें बनी हुई है।

केंद्र बढ़ाने को लेकर उच्च कार्यालय भोपाल से संपर्क किया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि शीघ्र ही कुछ केंद्र बढ़ जाएं। – सुनील झा, एसडीएम, झाबुआ।