इस साल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 12.73% की वृद्धि,अब तक 4.19 लाख करोड़ रुपये की हुई वसूली
इस साल रिफंड की राशि 17 जून तक 39,578 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है।
Direct Tax Collection: मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकार के खजाने में बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स में 12.73% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल ये कलेक्शन 3.71 लाख करोड़ था, जो इस साल बढ़कर 4.19 लाख करोड़ रुपये हो गया है। अगर नेट नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन की बात करें तो 17 जून तक केंद्र सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 3.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यानी इसमें 11.18 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
एडवांस टैक्स में वृद्धि
माना जा रहा है कि नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में यह बढ़ोतरी एडवांस टैक्स कलेक्शन के कारण हुई है। यह पिछले साल की समान अवधि से 13.70 फीसदी अधिक है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 17 जून तक 3,79,760 करोड़ रहा, जिसमें कॉरपोरेट टैक्स (सीआईटी) के 1,56,949 करोड़ रुपये शामिल हैं। सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) सहित पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में 2,22,196 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।
सकल आधार पर, यानी ग्रॉस टैक्स कलेक्शन (रिफंड को एडजस्ट करने से पहले) 4.19 लाख करोड़ रुपये था। यह राशि सालाना आधार पर 12.73 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है। इसमें कॉरपोरेट टैक्स के 1.87 लाख करोड़ रुपये और सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स सहित पर्सनल इनकम टैक्स के 2.31 लाख करोड़ रुपये शामिल हैं। रिफंड राशि 17 जून तक 39,578 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है।