BIG BREAKING : 2000 की नोट हुई बंद; इस तारीख को रख लें याद, 2000 के नोट बदलने की है आखिरी तारीख….

98
Lotus dental clinic Birgaon

नई दिल्ली : आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट (2,000 Rupee Note) बंद हो गए हैं। लेकिन अगर आपके पास हैं, तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा। आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने शुक्रवार को एक रिलीज में बताया कि दो हजार रुपये का नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा। 2,000 रुपये का यह नोट नवंबर 2016 में लाया गया था। आप 23 मई से बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये ही बदलवाए जा सकेंगे। इन नोटों को आप 30 सितंबर तक बदलवा सकेंगे। तब तक आप इन नोटों से मार्केट में खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।

सिर्फ सुर्कुलेशन बंद हुआ है नोटबंदी नहीं हुई है

आपको समझना होगा कि ये नोटबंदी नहीं है, सिर्फ 2000 नोटों को सुर्केलेशन बंद किया गया है। कहने का मतलब है कि अब दो हजार के नोट नहीं छपेंगे। असल में दो हजार के नोट, नोटबंदी के बाद चलन में आए थे। अगर आपने ध्यान दिया होगा तो देखा होगा कि पिछले दो-तीन सालों से दो हजार के नोट बाजार में कम दिखने लगे थे।

हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि इससे आम लोगों को इसके बाद दिक्कत नहीं होगी। उन लोगों को परेशानी सामना करना पड़ सकता है जिनके पास 2000 की नोटों की संख्या अधिक हो। हालांकि वे एक बार में 20 हजार तक के दो हजार के नोट बदल सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि बाजार से अब दो हजार के नोटों को वापस लिया जा रहा है।

2018-19 प्रिंटिंग हुई बंद

दो हजार रुपये के नोट को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटो को लाया गया था। दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।

बैंकों में जाकर बदलवा सकते हैं

आरबीआई ने कहा है कि लोग 2 हजार रुपये के नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं। या फिर वे बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा भी सकते हैं। इन्हें बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य तरीके से ही बैंकों में जमा कराया जा सकता है।

23 मई से बदलवा सकेंगे नोट

2,000 रुपये के नोटों को 23 मई, 2023 से बैंकों में जाकर आप बदलवा सकते हैं। हालांकि, परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई ने कहा है कि एक बार में 20,000 रुपये ही जमा कराए जा सकते हैं।

30 सितंबर तक का है टाइम

आप एक निश्चित अवधि तक ही इन 2 हजार रुपये के नोट्स को बदलवा सकते हैं। आरबीआई के अनुसार, सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2 हजार रुपये के नोट को बदलेंगे। अर्थात आप 30 सितंबर, 2023 तक इन नोटों को बैंक में जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं।