बड़ी खबर : बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक आएंगे बिग ब्रदर में नज़र, साझा की फैन्स से गुड़ न्यूज़

368
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। मुम्बई। ताजिक स्टार अब्दु रोजिक ने ‘बिग बॉस 16’ के ग्रैंड फिनाले में बताया कि अब वह अब ‘बिग ब्रदर’ में शामिल होंगे। सलमान ने शो में अब्दु का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि सोशल मीडिया सनसनी और गायक को ‘बिग ब्रदर’ के लिए संपर्क किया गया है। इस पर अब्दु कहते हैं, हां ठीक सुना हैं। शो के उनके दोस्त और घर के अन्य सदस्य खुशी और आश्चर्य व्यक्त करते हैं।

इस दौरान सलमान खान ने कहा कि वह एनआरआई दोस्त बनाएंगे और अपने भारतीय दोस्तों को भूल जाएंगे। इस पर अब्दु ने जवाब देते हुए कहा “नहीं, सर मैं कभी नहीं भूलूंगा।” इसके बाद ‘दबंग’ स्टार सलमान खान ने कहा, “आप ताजिकिस्तान और भारत दोनों को गौरवान्वित करेंगे।”