Home India news एक्ट्रेस काजोल : काजोल के इस बयान से लोगो के बिच मचा...

एक्ट्रेस काजोल : काजोल के इस बयान से लोगो के बिच मचा तहलका ; ‘देश के नेता पढ़े-लिखे नहीं हैं’ ;इस बात पर भड़के लोग; एक्ट्रेस ने दी सफाई

Treatments of lotus dental clinic birgaon

Kajol: ‘देश के नेता पढ़े-लिखे नहीं हैं’ काजोल के इस बयान पर भड़के लोग, एक्ट्रेस ने दी सफाई

काजोल के अशिक्षित नेताओं वाले बयान को लेकर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। जिसे लेकर एक्ट्रेस सफाई भी दी है।

Kajol: ‘देश के नेता पढ़े-लिखे नहीं हैं’ काजोल के इस बयान पर भड़के लोग, एक्ट्रेस ने दी सफाई

Kajol controversial statement

Kajol Tweet: बाॅलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती है। काफी लंबे समय के बाद काजोल फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ रही हैं। जल्द की काजोल की फिल्म ‘द ट्रायल’ रिलीज होने वाली है। हाल ही में काजोल ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। काजोल ने कहा था कि देश में ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जिनके पास एजुकेशन नहीं है। काजोल का ये ऑनलाइन कमेंट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जमकर ट्रोल होने के बाद काजोल ने एक ट्वीट कर अपने बयान पर सफाई दी है।

अपने बयान में कही ये बात

दरअसल कुछ समय पहले काजोल ने एक इंटरव्यू में इस बार पर जोर दिया था कि देश के विकास के लिए पढ़े लिखे राजनेताओं का होना जरूरी है। एक्ट्रेस ने कहा था ‘बदलाव, खासकर हमारे इंडिया जैसे देश में बहुत स्लो है। ये काफी धीरे-धीरे हो रहा है, क्योंकि हम अपनी परंपराओं और सोचने की प्रक्रिया में फंसे हुए हैं और हां इसका लेना देना शिक्षा से ही है। आपके पास ऐसे राजनेता हैं, जिनके पास एजुकेशनल सिस्टम बैकग्राउंड नहीं है। माफ कीजिएगा पर मैं तो ऐसा कहूंगी। मैं ऐसे नेताओं के शासन में रहती हूं, जिनमे से कई लोगों के पास नजरिया ही नहीं हैं, जो मुझे लगता है कि पढ़ाई लिखाई से आपके अंदर आता है। कम से कम शिक्षा अलग-अलग नजरियों को देखने का मौका देती है।’

ट्रोल होने पर काजोल ने दी सफाई

अपने इस बयान पर काफी ट्रोल होने के बाद काजोल ने एक ट्वीट कर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘मैं केवल शिक्षा और इसके महत्व के बारे में बात कर रही थी, मेरा इरादा किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था। हमारे पास कुछ महान नेता हैं, जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।’ वहीं काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। ये सीरीज अमेरिकी कोर्ट रूम ड्रामा ‘द गुड वाइफ’ का हिंदी वर्जन है। ये वेब सीरीज 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

Verified by MonsterInsights