शर्मसार घटना : प्रेमी – प्रेमिका के दोनो हाथों को पीछे से लकड़ी बांधकर निर्वस्त्र कर पीटते हुवे गांव में घुमाया, : ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा…

2109

कोंडागांव। जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. फरसगांव विकास खंड के ग्राम पंचयात बड़गई में एक शादी शुदा युवक को अपनी प्रेमिका के साथ गांव में अर्धनग्न कर के घुमाया गया. पुलिस ने पत्नी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.,  दरअसल, प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में उसकी पत्नी ने ग्रामीणों साथ दोनों को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया. 11 जून को प्रेम संबंध के चलते लड़के की पत्नी के द्वारा गांव वालों को इकट्ठा कर लड़का और उसकी प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में गांव में घुमाया.,   इसके बाद 13 जून को गांव वालों ने उरंडाबेड़ा थाने को सूचना दी. पुलिस ने मामले को स्वत संज्ञान लिया. विशेष टीम बनाकर गांव रवाना किया. गांव में प्रार्थिया के द्वारा घटना की पुष्टि की गई, जिस आधार पर करवाई की गई.,  एसपी दिव्यांग पटेल के मुताबिक पीड़ित युवक की पत्नी समेत तीन लोगों को धारा 354 354 बी 509 ए 509 बी के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.