राजधानी रायपुर के इस क्षेत्र में कचरे के ढेर में मिला नवजात शिशु …

732

रायपुर। राजधानी के भाठागांव क्षेत्र में कचरे के ढेर में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने बच्चे को उठाकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके में पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया है, जहां बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है।

बता दें कि राहगीरों ने कचरे के ढेर में बच्चे की रोने की आवाज सुनी। पास मेें जाकर देखा तो एक पॉलीथीन के अंदर बच्चा रो रहा था। उसे उठाया और पुलिस को सूचना दी। मौके में पहुंची पुलिस ने बच्चे को शिशु विशेषज्ञ के पास ले गए, जहां जांच करने पर बच्चा स्वस्थ बताया गया। वहीं पॉलीथीन में बंद रहने के कारण बच्चे के स्कीन पर इंफेक्शन हो गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि यह बच्चा किसका है