Treatments of lotus dental clinic birgaon

राजनांदगांव के तुमड़ीबोड स्थित एक नर्सरी में मछली मारने गए तीन युवक आकाशीय बिजली के चपेटे में आ गए।

बारिश के मौसम में ज्‍यादातर आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने का खतरा रहता है। आए दिन आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लोगों और मवेशियों की मौत खबरें सुनने को मिलती है।

आकाशीय बिजली गिरने का ताजा मामला छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव से सामने आया है। यहां तुमड़ीबोड स्थित एक नर्सरी में मछली मारने गए तीन युवक आकाशीय बिजली के चपेटे में आ गए। शुक्रवार की सुबह तेज बारिश से पहले तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आए तुमड़ीबोड के तीन युवक में एक युवक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक तुमड़ीबोड के रहने वाले अजय यादव (19 साल), चंपालाल और मोहनलाल बरसते पानी में मछली मारने के लिए घर से निकले थे। तुमड़ीबोड स्थित नर्सरी में जब तीनों पहुंचे तो तेज गरज के साथ बिजली गिरी। जिसमें अजय यादव की मौत हो गई।

वहीं चंपालाल और मोहनलाल बुरी झुलस गया। जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली के कहर से अजय यादव बच नहीं पाया। जबकि उसके साथियों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिससे उसकी जान बच गई। अस्पताल प्रबंधन घायलों का इलाज में जुटा हुआ है। वहीं पुलिस ने अजय यादव की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है।