राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र में दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट और लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस दुकानदार से मारपीट और लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।
राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट और लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार बदमाशों ने पहले चंदा मांगा, लेकिन दुकानकार के मना करने पर लूट का प्रयास किया।
दुकानदार से मारपीट और लूट के प्रयास की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी की मदद से दुकानदार से मारपीट और लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।
दरअसल, यह मामला गुढियारी थाना क्षेत्र के गोगांव इलाके का है। जानकारी के अनुसार यहां एक दुकान में चार बदमाश चंदा के लिए आए।
दुकानदार ने चंदा देने से इनकार कर दिया तो बदमाश ने जबरन वसूली के लिए धमकाने लगे। इसके बाद दुकानदार ने विरोध किया तो बदमाशों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की फिर लूट का प्रयास किया।
दुकानदार ने गुढ़ियारी थाना में बदमाशों के खिलाफ शिकायत की। बदमाशों और दुकानदार के बीच मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। गुढियारी थाना की पुलिस इस सीसीटीवी की मदद से आरोपितों की पतासाजी कर रही है।