चोरी में शामिल डीडीनगर इलाके के श्रीरामनगर, चंगोराभाठा में रह रहे मूलत: ग्राम मानिकपुरी, अभनपुर निवासी राहुल यादव (22) और मूल निवासी बलौदाबाजार के ग्राम रोहासी हाल करणनगर, डीडीनगर के लक्ष्मीनारायण साहू उर्फ लक्ष्मी (21) को गिरफ्तार कर लिया।
टिकरापारा इलाके की ग्रेनाइट व टाइल्स दुकान के शटर का ताला तोड़कर एक लाख कीमत के नल और टोटी चुराने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने आखिरकार रविवार को दबोच लिया। चोरों के पास से चोरी का सारा सामान बरामद करने के साथ ही घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की है।
टिकरापारा पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि कृष्णानगर निवासी हनुमान कुमावत की एचपी पेट्रोल पंप के पास देवपुरी पवित्रा ग्रेनाइट नाम से दुकान है। चार अक्टूबर की रात में अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश करने के बाद वहां से वरमोरा कंपनी का 20 नग नल पार कर दिया था।
इसी तरह कमल विहार निवासी अमित घोड़ासरा की धरम नगर स्थित आदर्श सेल्स टाइल्स दुकान में 29 सितंबर की रात में चोरों ने धावा बोलकर 41 नग फेबल कंपनी का नल पार कर दिया था।
दोनों वारदात की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश चौधरी के निर्देश पर टिकरापारा थाना पुलिस ने घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की।
आखिरकार चोरी में शामिल डीडीनगर इलाके के श्रीरामनगर, चंगोराभाठा में रह रहे मूलत: ग्राम मानिकपुरी, अभनपुर निवासी राहुल यादव (22) और मूल निवासी बलौदाबाजार के ग्राम रोहासी हाल करणनगर, डीडीनगर के लक्ष्मीनारायण साहू उर्फ लक्ष्मी (21) को गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से बरामद बाइक भी कोतवाली इलाके से चोरी की गई थी।