राजधानी रायपुर के 22 से अधिक क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
HIGHLIGHTS
- मोतीबाग पानी टंकी से आज शाम नहीं होगी पेयजल की आपूर्ति
- नगर निगम की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से भेजा जाएगा पानी
- राइजिंगमेन पाइप लाइन को नई लाइन से जोड़ने का कार्य होगा प्रारंभ
राजधानी रायपुर के 22 से अधिक क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। अमृत मिशन फेस-2 योजनांतर्गत भाठागांव वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में नवीन 80 एमएलडी क्षमता के जल
शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण एवं फिल्टर प्लांट से संजय नगर होते हुए कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, सुभाष स्टेडियम के सामने से मजार चौक, लाल बहादूर शास्त्री चौक, आंबेडकर चौक होते हुए देवेन्द्र नगर आइएएस कालोनी तक नई राइजिंगमेन पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य पूर्ण किया गया है।


नई पाइपलाइन को संजय नगर, बैरन बाजार और देवेन्द्र नगर ओवरहेड टैंक से भरे जाने के लिए इंटर कनेक्शन का कार्य भी हो चुका है। मोतीबाग ओवरहेड टैंक की वर्तमान राइजिंगमेन पाइप लाइन को नई लाइन से जोड़ने का कार्य शुक्रवार सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगा।
नगर निगम के जलकार्य विभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि राजा तालाब, ब्राम्हणपारा, नेहरू नगर, मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड, सिविल लाइन, सदर बाजार, गोल बाजार, नयापारा, छोटापारा, हांडी तालाब, शिव नगर, रविनगर,
अहमदजी कालोनी, बूढापारा, मौदहापारा, बैजनाथपारा, मालवीय रोड, फूल चैक, बंजारी मंदिर, सत्ती बाजार, तात्यापारा ललिता चैक, अवधियापारा (सोहागा मंदिर क्षेत्र) में जोन चार से टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। शनिवार को सुबह पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से होगी।