Treatments of lotus dental clinic birgaon

जलशक्ति अभियान पर चरौदा में निबंध लेखन स्पर्धा कराई गई

आरंग11 घंटे पहले

गुरुवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में जलशक्ति अभियान के तहत जल का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए निबंध लेखन किया। कुछ बच्चों ने आकर्षक चित्रकारी कर जल संरक्षण का संदेश दिया।

वहीं शिक्षक महेंद्र पटेल ने बच्चों को निबंध लेखन संबंधी नियमों की जानकारी देते जल संरक्षण संबंधी गीत भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर संस्था प्रमुख केके परमाल, संकुल समन्वयक जीतेन्द्र शुक्ला, अशोक कुमार चंद्राकर, सूर्यकांत चंद्राकर, दीनदयाल धीवर, डिलेश्वर प्रसाद साहू, संगीता पाटले सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।