बाजार में इस बार बच्चों के लिए लाइट वाली राखियां, कार्टून वाली राखियां और खिलौने वाली राखियां खरीदने को मिलेंगे। बच्चों के लिए छोटा भीम, एंग्री बर्ड, डोरेमान, लाइट वाली राखियां आ चुकी है।
रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है, इस कारण बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। वर्षा के चलते न्यायधानी में अभी बाजार भले ही रफ्तार नहीं पकड़ा है लेकिन, व्यापारियों द्वारा लगातार आर्डर का सिलसिला शुरू हो चुका है। कुछ दुकानों में रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियां सज चुकी है। कोरोना काल के तीन साल बाद इस बार लोगों में रक्षाबंधन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
भाई-बहन के इस त्योहार के लिए बहनें अभी से ही अपने बाहर रहने वाले भाइयों के लिए राखी खरीदने बाजार पहुंचने लगी है। हास्टल में रहने वाली बहनें आकर्षक राखियों की खोज में बाजार और आनलाइन दोनों मोड में तलाश कर रही है। इस साल बाजार में स्टोन, जरकन और मेटल की राखी, कलावा के साथ रुद्राक्ष, कई तरह की फैंसी राखी, भगवानों में गणेश और लक्ष्मी जी की राखी की डिमांड ज्यादा है।
ये राखियां बाजार में 20-50 रुपये से लेकर 200-3000 रुपये तक उपलब्ध है। सबसे ज्यादा इस बार म्यूजिकल एवं फोटो राखी स्टोन मेटल राखी और कीचेन और रोली चावल फोटो प्रिंटेड राखी मल्टीकलर राखी बेहद पसंद किया जा रहा है। तेलीपारा, गोलबाजार, माल व बुधवारी बाजार की चुनिंदा दुकानों में इसके लिए बाकायदा पहले से आर्डर भी होने लगा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले बाजार सजने लगेगा।
देवकीनंदन चौक व बस स्टैंड में राखियां
महत्वपूर्ण यह कि न्यायधानी में रक्षाबंधन पर प्रमुख स्थानों में बकायदा स्टाल लगता है। इनमें देवकीनंद चौक, गोल बाजार, पुराना बस स्टैंड, रेलवे मार्केट बुधवारी बाजार, मंगला, सरकंडा एवं तिफरा तथा तोरवा क्षेत्र शामिल है। इस साल में बड़े पैमाने पर राखी की दुकानें लगेंगी। थोक विक्रेता जोगेंदर कुमार का कहना है कि इस साल बहनों की ओर म्यूजिकल व थ्री डी फोटो को लेकर पूछपरख होने लगी है। दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से इनकी डिलीवरी कुछ दिनों में संभव है।
बहनों को रेट की चिंता नहीं
बिलासपुर की बात करें तो यहां पर राखियों की कीमतों में पिछले साल 10 से 15 प्रतिशत तक उछाल आया था। तोरवा निवासी चुन्नी मौर्य कहती हैं, कि राखियां महंगी हो या सस्ती खरीदनी तो पडे़गी ही। मैं अपने भाइयों के लिए स्पेशल राखी ही खरीदूंगी। महंगाई से कोई फर्क नहीं पड़ता। आकृति ताम्रकार कहती हैं कि मैंने तो आनलाइन डिजाइन देख लिया है। म्यूजिकल राखी मुझे खूब पसंद आई। बांधने के साथ गाना भी बजेगा। मैं बाजार से यही खरीदूंगी।
बच्चों के लिए भी खास राखियां
बाजार में इस बार बच्चों के लिए लाइट वाली राखियां, कार्टून वाली राखियां और खिलौने वाली राखियां खरीदने को मिलेंगे। बच्चों के लिए छोटा भीम, एंग्री बर्ड, डोरेमान, लाइट वाली राखियां आ चुकी है। इसके अलावा ज्वेलर्स दुकानों में सोने एवं चांदी की राखियां भी मिलेंगे। राखियों की स्पेशल पैकिंग को लेकर भी डिमांड है।