जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल चंपारण में राम वनगमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्माण कार्याें का लोकार्पण करेंगे और वहां आयोजित रामायण महोत्सव में शामिल होंगे।
जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल चंपारण में राम वनगमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्माण कार्याें का लोकार्पण करेंगे और वहां आयोजित रामायण महोत्सव में शामिल होंगे। 29 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता मानस मंडली की प्रस्तुति, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, प्रभंजय चतुर्वेदी भिलाई का राम भजन एवं मुंबई की शन्मुख प्रिया की प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत एवं उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम श्री चंपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दोपहर तीन बजे होगा।