Treatments of lotus dental clinic birgaon

राजधानी रायपुर में दो बड़ी चोरी:दोनों का तरीका एक जैसा, मोबाइल दुकान से पार हो गए करीब 50 नए फोन

रायपुर16 घंटे पहले
d578ec33 2eb0 4f8c 8d1a 9f8c03502144 1688644603356 July 7, 2023

रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में चोरी की दो बड़ी घटना सामने आई है। इन दोनों घटनाओं में चोरी का तरीका अमूमन एक ही जैसा है, जिसमें चोरों ने दुकान के पीछे के वेंटिलेशन खिड़की को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस इन दोनों मामलों में चोरों की तलाश कर रही है लेकिन अब तक कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है।

चोरी की पहली वारदात पचपेड़ी नाका के लक्ष्मी मोबाइल शॉप में हुई, दुकान के मालिक का कहना है कि, वह 5 जुलाई को रोज की तरह रात 11 बजे के दुकान बंदकर घर चला गया, लेकिन सुबह जब उसने दुकान खोली तो उसके होश उड़ गए। अंदर रखा समान और मोबाइल फोन के डिब्बे चारों तरफ बिखरे हुए थे। करीब 50-60 नए फोन चोरी होने की बात दुकान मालिक ने कही है। इसके अलावा गल्ले को भी चोरों ने तोड़ दिया था।

दीवार में सुराख बनाकर घुसे

f2696417 4d51 4a86 901b 409846cf89de 1688644603355 July 7, 2023

जानकारी की मुताबिक, आरोपियों ने दुकान के पीछे एयरकंडीशनर के पाइप होल के पास की जगह को निशाना बनाया और औजारों की मदद से दीवाल में सुराख कर अंदर घुस गए। सुराख एक व्यक्ति के घुसने लायक बनने के बाद उन्होंने दुकान के अंदर सीलिंग की पीओपी भी उखाड़ दी। जिसके बाद चोरों ने बड़े ही आराम से एप्पल जैसे महंगे मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामलें की जांच में जुट गई है।

दूसरी चोरी की वारदात 20 जून की है। लेकिन इस मामलें में 5 जुलाई को FIR दर्ज हुआ है। बोरियाखुर्द के रहने वाले सुरेश कुमार साहू की कंप्यूटर च्वाईस सेंटर की दुकान है। वो रोज की तरह रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। जब उसने अगले दिन सुबह आकर देखा तो दुकान के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। दुकान में लगे एडजॉस्ट फैन के जरिए चोर के अंदर आने की आशंका है। गया। संचालक का आरोप है कि गल्ले में रखे 90 हजार रुपये की चोरी हुई है।

5fd26839 05d0 45d6 aad9 23f6e00711e7 1688644603355 July 7, 2023