तंत्र-मंत्र से कुंडली दोष दूर करने का दिया झांसा और युवती से ठग लिए सवा लाख
Raipur Crime: कुंडली दोष के चलते शादी नहीं होने और परिवार में अशुभ होना बताकर एक युवती को फर्जी पुजारी ने आनलाइन ठग लिया।


रायपुर। Raipur Crime News: कुंडली दोष के चलते शादी नहीं होने और परिवार में अशुभ होना बताकर एक युवती को फर्जी पुजारी ने आनलाइन ठग लिया। फर्जी पुजारी ने युवती को पूजापाठ और अनुष्ठान से कुंडली दोष और संकट दूर कर देने का झांसा दिया। इसके बाद अलग-अलग पूजा करने के नाम पर 16 बार रकम जमा करवाई। युवती भी फर्जी पुजारी से मुलाकात किए बिना ही उसके बताए बैंक खाते में रकम जमा करती गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक आजाद चौक इलाके में रहने वाले युवती (31) को किन्नूलाल पांडेय नाम के व्यक्ति ने कॉल किया। उसने ”खुद को कामाख्या देवी गुवाहाटी का पंडित बताया। बातचीत में उसने युवती को बताया कि उसकी कुंडली में ग्रह-नक्षत्र दोष है। इस कारण उसके कई काम नहीं हो पा रहे हैं। शादी, कॅरियर और परिवार पर भी संकट है।
परिवार में अकाल मृत्यु का दिखाया भय
दूसरे दिन ठग ने फिर काल किया और बताया कि एक और पूजा करना पड़ेगी, तभी ग्रह नक्षत्र शांत होंगे। इसके बाद युवती ने फिर 10 हजार रुपए उसके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन फिर कॉल आया और उसके घर में अनिष्ट और अकाल मृत्यु का भय दिखाया। घबराई युवती पूजा-पाठ के लिए उसके बताए बैंक, खातों में एक के बाद रकम जमा करती गई। उसने कुल 1 लाख 24 हजार 701 रुपए जमा कर दिए। इसके बाद भी उसने रकम मांगना नहीं छोड़ी, तो युवती ने आजाद चौक थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी किन्नूलाल पांडेय के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


आजाद चौक के टीआई नितेश ठाकुर ने कहा, युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पीड़िता की आरोपी से मुलाकात नहीं हुई है। केवल फोन में बातचीत होती थी।