Home Chhattisgarh news आपरेशन मुस्कान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता: एक महीने में 559...

आपरेशन मुस्कान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता: एक महीने में 559 गुमशुदा बच्चों को परिवार से मिलाया

Treatments of lotus dental clinic birgaon

आपरेशन मुस्कान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता: एक महीने में 559 गुमशुदा बच्चों को परिवार से मिलाया

 छत्‍तीसगढ़ में गुमशुदा बच्चों की पतासाजी के लिए आपरेशन मुस्कान में सीआइडी को बड़ी सफलता मिली है।

आपरेशन मुस्कान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता: एक महीने में 559 गुमशुदा बच्चों को परिवार से मिलाया

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। Operation Muskan in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में गुमशुदा बच्चों की पतासाजी के लिए आपरेशन मुस्कान में सीआइडी को बड़ी सफलता मिली है। जून महीने में चलाए गए विशेष अभियान में 559 गुमशुदा बच्चों को अलग-अलग राज्यों से ढ़ूंढकर उनके परिवारों से मिलाया गया है। इनमें 72 बालक एवं 487 बालिकाएं शामिल हैं। सर्वाधिक जांजगीर-चांपा के 76, रायपुर 56, बिलासपुर 52 एवं सक्ती के 52 गुमशुदा बच्चे एवं शेष अन्य जिलों से शामिल हैं।

जून महीने में चलाया गया विशेष अभियान

सीआइडी के पुलिस महानिरीक्षक एससी द्विवेदी ने बताया कि गुमशुदा बच्चों की पतासाजी के लिए प्रदेश व्यापी अभियान आपरेशन मुस्कान चलाया गया, जिसमें उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एवं कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में सीआइडी की टीम पहुंची। इस दौरान जिलों में गठित पुलिस टीम ने हर संभावित स्थानों पर जाकर गुमशुदा बच्चों की तलाशी ली।

Raipur public school Birgaon ADMISSION OPEN 23-24

राज्य सरकार ने दिए थे निर्देश

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को गुमशुदा बच्चों के मामले में व्यापक अभियान चलाने के आदेश दिए थे। निर्देशों का पालन करते हुए एक महीने के भीतर विशेष अभियान में कई राज्यों में टीमें भेजी गई। खोजबीन अभियान के बाद बालक-बालिकाओं को पुलिस ने विधिवत उनके परिजनों के सुपुर्द किया।

Verified by MonsterInsights