एक सितंबर 2021को घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 956 रुपये दाम थे और व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत 1858 रुपये थी। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में घरेलू गैस सिलिंडरों की कीमतों में थोड़ी और गिरावट आ सकती है।
रसोई गैस की बढ़ती महंगाइ से त्रस्त आम उपभोक्ताओं को दो वर्ष बाद थोड़ी राहत मिली है। एलपीजी कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कमी कर दी है। इसके अनुसार अब 1174 रुपये में बिकने वाली 14.2 किग्राम घरेलू गैस सिलिंडर 974 रुपये में मिलेगी। इसके साथ ही उज्जवला योजना वालों को गैस सिलिंडर 903 रुपये में मिलेगी। वहीं दूसरी ओर 19.2 किग्राम वाला व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत 1900.50 रुपये हो गई है।
एक सितंबर 2021को घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 956 रुपये दाम थे और व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत 1858 रुपये थी। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में घरेलू गैस सिलिंडरों की कीमतों में थोड़ी और गिरावट आ सकती है। उपभोक्ताओं के लिए यह एक राहत वाली बात कही जा सकती है।


सब्सिडी को लेकर था भ्रम
मालूम हो कि मंगलवार 29 अगस्त को ही केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 200 रुपये सस्ते करने की घोषणा की थी, लेकिन उस समय कंपनियों में भ्रम की स्थिति थी कि ये कटौती उपभोक्ताओं को सब्सिडी के रूप में मिलेगी या सीधे दाम घटेंगे। बुधवार को कंपनियों को पूरी स्थिति साफ हो गई और उन्होंने दाम घटाने की घोषणा कर दी। इसके तहत अब उपभोक्ताओं को घरेलू रसोई गैस 200 रुपये सस्ता मिलेगा।
कोरोना काल से शुरू हुई थी दाम में बढ़ोतरी
रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला कोरोना काल से शुरू हुआ था और कंपनियों ने दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी थी। एक दिसंबर 2020 को 14.2 किग्राम वाले घरेलू गैस सिलिंडरों की कीमत 665 रुपये थे,जो सितंबर 2021 तक 956 रुपये हो गई। इसके बाद से लगातार कीमतों में बढ़ोतरी ही हो रही थी।
पेट्रोल-डीजल में स्थिरता
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बीते डेढ़ वर्षों से स्थिरता बनी हुई है। रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर बिक रही है। बाजार सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी थोड़ी राहत मिल सकती है।