सड़क से माल तक आफर ही आफर, कपड़ों पर 70 फीसद तो जूतों में 40 फीसद की छूट
बारिश शुरू होते ही आफरों की बौछार शुरू हो गई है। कपड़ों में 70 फीसद तो जूतों में 40 फीसद तक छूट का आफर है।
रायपुर। बारिश शुरू होते ही अब सड़क से लेकर माल तक आफरों की बौछार शुरू हो गई है। कपड़ों में जहां 70 फीसद तक छूट दिए जा रहे है, वहीं जूतों में 40 फीसद तक छूट का आफर है। कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले ये आफर उनके फायदे के लिए होते है और सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों में उपलब्ध होते है। इसका उन्हें अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए।
Monsoon Offer: सड़क से माल तक आफर ही आफर, कपड़ों पर 70 फीसद तो जूतों में 40 फीसद की छूट
बारिश शुरू होते ही आफरों की बौछार शुरू हो गई है। कपड़ों में 70 फीसद तो जूतों में 40 फीसद तक छूट का आफर है।


रायपुर। बारिश शुरू होते ही अब सड़क से लेकर माल तक आफरों की बौछार शुरू हो गई है। कपड़ों में जहां 70 फीसद तक छूट दिए जा रहे है, वहीं जूतों में 40 फीसद तक छूट का आफर है। कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले ये आफर उनके फायदे के लिए होते है और सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों में उपलब्ध होते है। इसका उन्हें अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए।
कपड़ा कारोबारी मगनलाल अग्रवाल का कहना है कि अभी मानसून में दिए जाने वाले आफर पूरी तरह से वास्तविक होते है। ये स्टाक क्लीयरिंस सेल होते है, इसलिए उपभोक्ताओं को पूरा फायदा दिया जाता है। इसके बाद त्योहार आने पर नया स्टाक मंगाया जाता है।
एक के साथ एक फ्री का भी तोहफा
कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को रिझाने एक के साथ एक फ्री का भी तोहफा दिया जा रहा है। इसके साथ ही निश्चित राशि की खरीदारी पर आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे है। साथ ही जितनी खरीदी करो उतना मुफ्त पाओं का आफर भी दिया जा रहा है।
कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं द्वारा इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। सप्ताह के आखिरी दिनों में तो संस्थानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ जाती है। कई बार तो ऐसा होता है कि संस्थान को शटर गिराना पड़ता है और आने वाले उपभोक्ताओं को अगले दिन खरीदारी के लिए कहना पड़ता है।
संस्थानों के बाहर ही स्वागत गेट
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए संस्थानों द्वारा स्वागत गेट पर ही अपने यहां चल रहे आफरों की जानकारी दी जा रही है। ताकि उपभोक्ताओं को बाहर देखने से ही सारी जानकारी मिल जाए और खरीदारी करने आए। ये स्टाक क्लीयरिंग सेल कपड़ों के साथ ही जूतों में भी चल रहे है। कपड़ों में 20 से लेकर 70 फीसद तक छूट व जूतों में 10 से 40 फीसद छूट दिया जा रहा है।