Home Chhattisgarh news मानसून की द्रोणिका हुई सक्रिय ; रायपुर में हल्की तो बस्तर में...

मानसून की द्रोणिका हुई सक्रिय ; रायपुर में हल्की तो बस्तर में अति भारी वर्षा की संभावना ; आइये जाने पूरी खबर

Treatments of lotus dental clinic birgaon

मानसून द्रोणिका सक्रिय, रायपुर में हल्की तो बस्तर में अति भारी वर्षा की संभावना

प्रदेश में एक जून से लेकर 21 जुलाई तक 387.4 मिमी वर्षा हुई है,जबकि सामान्य रूप से 444.6 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी।

Raipur Weather: मानसून द्रोणिका सक्रिय, रायपुर में हल्की तो बस्तर में अति भारी वर्षा की संभावना
रायपुर। मानसून द्रोणिका एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। अब प्रदेश भर में फिर से लगातार बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी तंत्र के प्रभाव से शनिवार को रायपुर में हल्की से मध्यम वर्षा और बस्तर व बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने के आसार है। आने वाले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
बिलासपुर संभाग के रायगढ़, जांजगीर और उससे लगे जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका सक्रीय हो गई है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रीयचक्रवाती परिसंचरण निम्न स्तर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ के उपर है। इसके प्रभाव से अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा व कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार है।

दोपहर बाद बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने दिलाई उमस व गर्मी से राहत

शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे,लेकिन उमस में बढ़ोतरी रही और लोग उमस से हलाकान रहे। हालांकि दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और बारिश होने लगी है। बारिश की फुहारों से मौसम खुशनुमा हुआ और उमस से राहत मिली। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहे।

इन क्षेत्रों में हुई वर्षा

भोपालपटनम 8 सेमी, माकड़ी-बिलासपुर 7 सेमी, बीजापुर- दुर्ग 6 सेमी, भरसगांव-केशकाल-भैरमगढ़ 5 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।

प्रदेश में अब तक 387.4 मिमी वर्षा हुई

प्रदेश में एक जून से लेकर 21 जुलाई तक 387.4 मिमी वर्षा हुई है,जबकि सामान्य रूप से 444.6 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी। इस प्रकार सामान्य से 13 फीसद कम वर्षा हुई है।

Verified by MonsterInsights