Treatments of lotus dental clinic birgaon

छत्‍तीसगढ़ के पांच जिलों में सामान्‍य से अधिक बारिश दर्ज, जानें आपके जिले में कैसा रहा मानसून

CG Monsoon Weather Update: जून-जुलाई के 15 दिनों की बारिश में छत्तीसगढ़ के बड़े जलाशयों में लबालब पानी भर चुका है।

CG Weather Update: रायपुर (राज्य ब्यूरो)। जून-जुलाई के 15 दिनों की बारिश में छत्तीसगढ़ के बड़े जलाशयों में लबालब पानी भर चुका है। जल संसाधन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 12 बड़े बांधों में से गंगरेल, मिनीमाता बांगो, दुधावा, तांदुला, सिकासर, सोंढूर, खरंग, मनियारी आदि बांधों में जल स्तर आधे से ज्यादा भर चुका है। धमतरी के सोंढूर में सबसे अधिक 86 प्रतिशत जलभराव हो चुका है।

41 छोटे- बड़े बांधों में औसत 60 प्रतिशत से अधिक पानी

प्रदेश में कुल 41 छोटे-बड़े बांधों में जल स्तर की स्थिति पर गौर करें तो सभी बांधों में औसत 60 प्रतिशत से अधिक पानी भर चुका है। सिर्फ बिलासपुर के अरपा भैसाझार, रायगढ़ के केलो और महासमुंद के कोडार में जलस्तर 40 प्रतिशत से कम है। अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के अन्य बांधों में जल स्तर बेहतर है। जुलाई महीने की बारिश में ही प्रदेश के बड़े बांधों का जल स्तर संतुष्टिजनक है। कई जिलों में जुलाई महीने में लगातार बारिश ने वर्ष 2021 और 2022 का रिकार्ड भी तोड़ दिया है।

Raipur public school Birgaon ADMISSION OPEN 23-24

कई जिलों में औसत से कम वर्षा

प्रदेश के कई जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बस्तर में -34 प्रतिशत, सरगुजा में -63 प्रतिशत, नारायणपुर में -41 प्रतिशत, कांकेर में -36 प्रतिशत,कबीरधार, जशपुर, जांजगीर में -40 प्रतिशत, दुर्ग में -21 प्रतिशत और बेमेतरा में – 56 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।

फैक्ट फाइल

प्रदेश के बड़े बांधों में जलस्तर की स्थिति

जिला- बांध- क्षमता- वर्तमान स्थिति-प्रतिशत

कोरबा-मिनीमाता बांगो-2894-2000.68-69.13

धमतरी-गंगरेल बांध-767-392.50-51.18

बालोद-तांदुला-302.31-178.36-59.00

कांकेर-दुधावा बांध-284.12-185.95-65.80

गरियाबंद-सिकासर-198.88-117.98-59.32

बिलासपुर-खरंग-192.32-145.86-75.84

धमतरी-सोंढूर-180.00-155.21-86.23

महासमुंद-कोडार-149.00-52.34-35.13

मुगेली-मनियारी-147.72-88.00-59.57

रायगढ़-केलो-61.95-20.01-32.30

(नोट-आंकड़े मिलियन क्यूबिक मीटर में-जल संसाधन विभाग के स्टेट डेटा सेंटर के मुताबिक)

इन जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा

जिला-सामान्य वर्षा- वर्तमान वर्षा-अधिक वर्षा का प्रतिशत

बालोद-311 मिमी. -396 मिमी. – (27 प्रतिशत)

रायपुर-292 मिमी. -352 मिमी. – (21 प्रतिशत )

गरियाबंद-302 मिमी. -322 मिमी. -(6 प्रतिशत)

मुंगेली-281 मिमी. -350 मिमी. – (25 प्रतिशत)

राजनांदगांव- 274 मिमी. -350 मिमी. – (27 प्रतिशत)

(नोट-आंकड़े 1 जून से 11 जुलाई 2023 के बीच)