Home Chhattisgarh news ताजा खबर : सीएम बघेल ने रमनसिंह पर लगाया आरोप ; इस...

ताजा खबर : सीएम बघेल ने रमनसिंह पर लगाया आरोप ; इस आरोप पर रमन सिंह का पलटवार ; कहा- मेरी संपत्ति मामले को कोर्ट बता चुका है निराधार आगे जानेगे पूरी खबर

Treatments of lotus dental clinic birgaon

सीएम बघेल के आरोप पर रमन सिंह का पलटवार, कहा- मेरी संपत्ति मामले को कोर्ट बता चुका है निराधार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उनकी संपत्ति को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है।

सीएम बघेल के आरोप पर रमन सिंह का पलटवार, कहा- मेरी संपत्ति मामले को कोर्ट बता चुका है निराधार

रायपुर। राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उनकी संपत्ति को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। रमन ने कहा कि कि शायद मुख्यमंत्री बघेल भूल जाते हैं कि पहले ही कांग्रेस जब मेरी संपत्ति के मामले में उच्च न्यायालय गई तो न्यायालय ने कड़े शब्दों के साथ इसे तथ्यहीन, निराधार और राजनीति से प्रेरित मुद्दा बताकर खारिज कर दिया है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री लगातार यही राग आलापते रहते हैं, वह सत्ता में हैं फिर भी आज तक एक भी आरोप सिद्ध नहीं कर पाए क्योंकि उनके सभी आरोप झूठे हैं। ज्ञात हो कि शनिवार को मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि रमन सिंह की 2008 में संपत्ति एक करोड़ थी और 2018 में 15 करोड़ हो गई। वह काम नहीं करते और न ही उनका बेटा कुछ करते । कैसे संपत्ति बढ़ गई।

शराब घोटाले पर रमन ने फिर साधा निशाना

रमन ने छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले को लेकर कहा कि प्रदेश में 2019 से 2023 के बीच 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला कांग्रेस सरकार ने किया है। ईडी ने 1300 पेज के दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत किए हैं। वर्तमान में शराब बेचने वालों के 800 आउटलेट हैं और प्रदेश में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा पूरे शराब की मैनेजमेंट और मानिटरिंग ये लोग करते थे। इस मामले में बड़ी संख्या में इन लोगों की संपत्ति जब्त होनी भी शुरू हो गई है।
रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब छत्तीसगढ़ आए तो उन्होंने झुनझुना भी नहीं दिया तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उसी जब प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ आए तब उसी मंच पर मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने 7600 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास और शुभारंभ किया। झुनझुना तो कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर अविश्वास जताते हुए टीएस सिंहदेव को चार महीने के लिए उपमुख्यमंत्री बनाकर दिया है।
Verified by MonsterInsights