Korba Crime News: युवक को झांसा देकर बदला एटीएम कार्ड, निकाले 70 हजार रुपये
पिन डालते समय एटीएम बूथ के अंदर पहले से मौजूद व्यक्ति देख रहा था उसी समय एक व्यक्ति और एटीएम बूथ के अंदर आया
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एक युवक अपने पिता का एटीएम कार्ड लेकर एसबीआइ का एटीएम गया था, जहां दो ठग उसका कार्ड बदलकर उसके एकाउंट से 70 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोंगरा बस्ती निवासी चांसलर साण्डे 20 वर्ष पिता राजेंद्र प्रसाद सांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आठ जुलाई की दोपहर लगभग 1:50 बजे चांसलर पिता के एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने बांकीमोंगरा राम मंदिर के पास मेन रोड एसबीआइ एटीएम गया था। एटीएम के अंदर एक व्यक्ति पहले से मौजूद था। चांसलर ने जब अपना एटीएम कार्ड एटीएम में डाला तो एटीएम के स्क्रीन पर टेक युवर कार्ड रिमूव लिखा दिखा रहा था। पिन डालते समय एटीएम बूथ के अंदर पहले से मौजूद व्यक्ति देख रहा था उसी समय एक व्यक्ति और एटीएम बूथ के अंदर आया फिर दोनों व्यक्ति मिलकर चांसलर को अपनी बातों में फंसाते हुए बाद में आया हुआ व्यक्ति चांसलर के एटीएम कार्ड को लेकर अपने शर्ट में रगडने लगा व एटीएम के अंदर डाला व एटीएम ले नहीं रहा है कहते हुए पहला व्यक्ति चांसलर को बातों में उलझाया रहा और इसी दौरान दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया।
चांसलर वापस अपने घर चला गया। थोड़ी देर में उसके पिता राजेन्द्र प्रसाद साण्डे ने फोन कर बताया कि मोबाइल पर 25 हजार रुपये निकले जाने का एसएमएस आया है। तब चांसलर दोनों व्यक्तियों द्वारा दिये एटीएम कार्ड को देखा जिसमें श्यामा देवी लिखा था चांसलर के पिता का नाम नहीं लिखा था। ठग देखते ही देखते कुल 70 हजार रूपये निकाल लिये।

