Treatments of lotus dental clinic birgaon

त्रिपुरा स्टेट राइफल्स एवं एसईसीएल से विभागीय सुरक्षा जवानों के साथ चोरी के आरोपितों ने गाली-गलौज की।

डीजल चोरी करने टैंकर लेकर खदान के अंदर घुसे चोरों पर त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवानों की नजर पड़ गई। जवानों की सूचना पर क्यूआरटी ने चोरों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इस पर चोरों ने जवानों के साथ गाली-गलौच करते हुए खदान बंद कराने की धमकी दी। मामले की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई है।

साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की कुसमुंडा खदान में बुधवार की रात 10.45 बजे कुछ युवक टैंकर वाहन लेकर डीजल चोरी करने घुसे। इसकी जानकारी त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के जवानों ने खदान परिसर की क्यूआरटी की टीम को दी। इस पर क्यूआरटी ने डीजल चोरी को पकड़ने दबिश दी और कुसमुंडा परियोजना अंतर्गत बरकुटा फेस में टैंकर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएफ 7159 को डीजल चोरी करते देखा। क्यूआरटी को देखकर टैंकर चालक मौके से टैंकर लेकर भाग निकला। क्यूआरटी ने पीछा कर टैंकर क्रमांक सीजी 12 एस 2198 को पकड़ा और मामला कुसमुंडा थाने के सुपुर्द कर दिया। मामला पुलिस को सौंपे जाने का विरोध जताते हुए त्रिपुरा स्टेट राइफल्स एवं एसईसीएल से विभागीय सुरक्षा जवानों के साथ चोरी के आरोपितों ने गाली-गलौज की।

इतना ही नहीं उन्होंने खदान बंद करने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी थाना कुसमुंडा ने जवानों की सूचना पर टैंकर वाहन को जब्त कर लिया है। एसईसीएल प्रबंधन ने पत्राचार कर थाना प्रभारी कुसमुंडा को टैंकर मालिक एवं ट्रांसपोटिंग कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने कहा है।