Home Chhattisgarh news छत्‍तीसगढ़ में मानसून शुरू होने से लेकर अब तक कहां हुई कितनी...

छत्‍तीसगढ़ में मानसून शुरू होने से लेकर अब तक कहां हुई कितनी बारिश ; यहां देखिए जिलेवार आंकड़े

Treatments of lotus dental clinic birgaon

छत्‍तीसगढ़ में अब तक 617.6 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक चार जिलों में औसत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है, वहीं प्रदेश में अब तक कुल 617 मिमी. बारिश हुई है।

HighLights

  • सरगुजा, कोंडागांव, जांजगीर, जशपुर में अभी भी बारिश का इंतजार
  • छत्‍तीसगढ़ के इन चार जिलों में हुई औसत से अधिक बारिश
  • छत्‍तीसगढ़ में अब तक 617.6 मिमी. औसत वर्षा दर्ज

छत्‍तीसगढ़ में अब तक 617.6 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक चार जिलों में औसत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है, वहीं प्रदेश में अब तक कुल 617 मिमी. बारिश हुई है।

छत्‍तीसगढ़ के इन जिलों में सामान्‍य से अधिक बारिश दर्ज

बीजापुर, मुंगेली, रायपुर और सुकमा जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई है, वहीं जांजगीर, जशपुर, कोंडागांव, सरगुजा में सामान्य कम बारिश हुई है। राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के मुताबिक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1067.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 290.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 556.9 मिमी, बलरामपुर में 504.6 मिमी, जशपुर में 491.2 मिमी, कोरिया में 604.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 628.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

यहां देखिए बारिश के जिलेवार आंकड़े

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 733.3 मिमी, बलौदाबाजार में 627.4 मिमी, गरियाबंद में 585.5 मिमी, महासमुंद में 671.9 मिमी, धमतरी में 623.7 मिमी, बिलासपुर में 622.4 मिमी, मुंगेली में 787.7 मिमी, रायगढ़ में 682.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 542.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 499.6 मिमी, सक्ती में 504.4 मिमी, कोरबा में 611.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 583.1 मिमी, दुर्ग में 501.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

कबीरधाम जिले में 489.6 मिमी, राजनांदगांव में 683.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 786.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 651.1 मिमी, बालोद में 679.5 मिमी, बेमेतरा में 482.4 मिमी, बस्तर में 650.0 मिमी, कोंडागांव में 476.5 मिमी, कांकेर में 561.0 मिमी, नारायणपुर में 566.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 755.1 मिमी और सुकमा में 876.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। यह आंकड़े एक जून से सात अगस्त 2023 के बीच दर्ज की गई है।

Verified by MonsterInsights