Treatments of lotus dental clinic birgaon

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं. देश के पश्चिमी राज्यों में मोदी लहर का कितना असर देखने को मिलेगा इसको लेकर एक सर्वे आया है.

Lok Sabha Elections 2024: भारत में अगले आम चुनाव 2024 में प्रस्तावित हैं. मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने महागठबंधन इंडिया एलायंस बनाया है. अब सवाल यह उठता है क्या I.N.D.I.A  महागठबंधन NDA की जीत की हैट्रिक को रोक पाएगा! आइये सर्वे के नतीजों के जरिये जानते हैं कि पश्चिम भारतीय राज्यों में मोदी मैजिक तो तोड़कर विपक्ष वापसी कर पाएगा या नहीं?

लोकसभा में सीटों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश (80) के बाद सर्वाधिक सीटें महाराष्ट्र (48) में ही हैं. 2019 यानी पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहां सबसे बड़े दल के रूप में उभरा था. बीजेपी ने यहां 23 सीटों पर विजय पाई थी. शिवसेना को 18, कांग्रेस को 4, एनसीपी, निर्दलीय और एआईएमआईएम को एक-एक सीट मिली थी.

वहीं पश्चिम के दूसरे राज्य गुजरात पर बीजेपी का एकछत्र राज रहा था. गुजरात में साफतौर पर मोदी का वर्चस्व दिखाई देता है. वह वहां लगातार तीन बार मुख्यमंत्री भी रहे हैं. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई थी.

क्या कहते हैं इस बार के सर्वे के नतीजे

टाइम्स नाउ-EGT सर्वे के नतीजे अगर सही बैठते हैं तो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भी मोदी की लहर की झलक एक बार फिऱ देखने को मिल सकती है. सर्वे के अनुसार अगले लोकसभा चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA)  को 28 से 32 सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) को 15 से 19 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं 1-2 सीट अन्य के खाते में जा रही हैं.

इन आंकड़ों के नजरिए से देखा जाए तो विपक्षी गठबंधन को वापसी के लिए लोहे के चने चबाने पड़ेंगे. सर्वे के इन नजीतों के अलावा महाराष्ट्र की राजनीति में अभी काफी कुछ बदलने की संभावना है. अभी तक शरद पवार और उऩके भजीजे अजित पवार की राजनीतिक बैठकों का आउटकम निकलना बाकी है. फिलहाल तो अजित पवार एऩडीए के खेमें में और मराठा छत्रप शरद पवार इंडिया एलायंस के पाले में दिख रहे हैं.