Home Loan Offer in Festive Season: अगर आप त्योहारों में अपने सपनों का आशियाना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर हो सकती है। बैंक अपने उपभोक्ताओं को कम ब्याज दर पर होम लोन आफर दे रहे हैं।
Home Loan:अगर आप त्योहारों में अपने सपनों का आशियाना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर हो सकती है। दरअसल, रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा त्योहारों के अवसर पर निकाले जाने वाले आफर के पहले ही सभी बैंक सक्रिय हो गए हैं।
बैंक अपने उपभोक्ताओं को कम ब्याज दर पर होम लोन आफर दे रहे हैं। साथ ही प्रोसेसिंग फीस में भी राहत दी जा रही है। एसबीआइ, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, पीएनबी, यूको बैंक आदि के साथ ही निजी बैकों ने भी त्योहारी आफर शुरू कर दिए हैं।
इन दिनों यूनियन बैंक आफ इंडिया और एसबीआइ द्वारा सबसे कम ब्याज दर 8.40 प्रतिशत सालाना के हिसाब से होम लोन प्रदान किया जा रहा है। यूको बैंक द्वारा 8.45 प्रतिशत ब्याज दर पर होम लोन दिया जा रहा है। हालांकि होम लोन की अंतिम ब्याज दरें आवेदन के क्रेडिट स्कोर, पेशा, वेतन, लोन राशि और नियोक्ता की प्रोफाइल पर निर्भर करती है।
बैंक आफ बड़ौदा ने लांच किया त्योहारी आफर
बैंक आफ बड़ौदा ने त्योहारी आफर लांच किया है। इसे बीओबी के संग त्योहार की उमंग नाम दिया गया है। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। इसमें आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन उपलब्ध है। बैंक का कहना है कि आम उपभोक्ताओं के लिए यह काफी अच्छा मौका है।
ईएमआइ भी होगी कम
इन दिनों बजाज हाउसिंग लिमिटेड द्वारा 8.45 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर होम लोन आफर दिया जा रहा है। इसमें 40 साल के लिए लोन लिया जा सकता है और पांच करोड़ तक अप्लाई किया जा सकता है।
गोल्ड लोन पर विशेष आफर
गोल्ड लोन देने वाले संस्थानों द्वारा गोल्ड लोन पर विशेष आफर दिया जा रहा है, उपभोक्ताओं द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। बीते कुछ वर्षों से गोल्ड लोन काफी बढ़ता जा रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा आवश्यकता के अनुसार गोल्ड लोन लिया जा रहा है।