Treatments of lotus dental clinic birgaon

किरंदुल-कोट्टावालसा रेल लाइन के अरकू रेलखंड में गुरुवार देर रात मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के कारण रात भर रेल आवागमन बंद रहा।

छत्‍तीसगढ़-आंध्रप्रदेश के बीच रेल लाइन में एक रेल हादसा हुआ है। किरंदुल-कोट्टावालसा रेल लाइन के अरकू रेलखंड में गुरुवार देर रात मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के कारण रात भर रेल आवागमन बंद रहा। घटना जगदलपुर से 179 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश स्थित गोरापुर स्टेशन यार्ड में रात 11.45 बजे हुई थी।

मालगाड़ी विशाखापत्तनम से लौह अयस्क भरने बचेली आ रही थी। घटना के कारण विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस को गोरापुर स्टेशन पर रोकना पड़ा। सिंगल लाइन होने से लाइन क्लियर करने रात में ही कोरापुर और अरकू से रिलीफ ट्रेन भेजकर डिब्बों को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया था।
शुक्रवार सुबह 5.45 बजे लाइन क्लियर हुई। जिसके बाद किरंदुल एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया गया। गाड़ी छह घंटे की देरी से चल रही है। जिसके 11 बजे तक जगदलपुर आने की संभावना है। इधर, पटरी से उतरने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।