घर बनाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा मौका कहा जा सकता है। भवन निर्माम सामग्री की कीमतों में गिरावट बनी हुई है और सरिया के साथ ही सीमेंट, ईंट आदि की कीमतों में गिरावट है या फिर दाम स्थिर है।
रायपुर। Sariya Price Fall: घर बनाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा मौका कहा जा सकता है। भवन निर्माम सामग्री की कीमतों में गिरावट बनी हुई है और सरिया के साथ ही सीमेंट, ईंट आदि की कीमतों में गिरावट है या फिर दाम स्थिर है। सस्ता लौह अयस्क के साथ ही सस्ता कोयला उपलब्ध होने और बाजार में मांग नहीं होने से सरिया की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आ गई है।
53 हजार रुपये प्रति टन पहुंचा
सरिया की कीमतें अब दो वर्ष पहले के स्तर पहुंच गई है और सोमवार सात अगस्त को फैक्ट्रियों में सरिया 53 हजार रुपये प्रति टन और रिटेल में 56 हजार 500 रुपये प्रति टन पहुंच गया। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि अब बाजार में सरिया की मांग निकलने लगी है और कीमतों में और गिरावट के संकेत नहीं है।
खरीदारी के लिए यह अच्छा समय कहा जा सकता है। सरिया के साथ ही सीमेंट की कीमतों में भी स्थिरता रहा है और सीमेंट इन दिनों 285 से 300 रुपये प्रति बैग बिक रहा है।
रेत 12 हजार रुपये पहुंची
रेत की कीमतों में तेजी बनी हुई है। ढाई माह पहले तक 9500 रुपये(700 फीट) प्रति हाइवा में बिक रही रेत इन दिनों 12 हजार रुपये(700 फीट) प्रति हाइवा बिक रही है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का का कहना है कि रेत की कीमतों में अभी गिरावट के संकेत नहीं है।
ईंट की कीमतें स्थिर
ईंट के दाम भी स्थिर बने हुए है, इन दिनों ईंट 5,500 से 6,000 रुपये प्रति हजार बिक रहे हैं। हालांकि फ्लाईएश वाली ईंटें कम में बिक रही हैं।