Home Chhattisgarh news दो महिला सहित चार नक्‍सलियों ने किया सरेंडर; एक पर था एक...

दो महिला सहित चार नक्‍सलियों ने किया सरेंडर; एक पर था एक लाख का इनाम

Treatments of lotus dental clinic birgaon

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में दो महिला सहित चार नक्‍सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्‍मसमर्पित नक्‍सलियों में एक महिला नक्‍सली पर एक लाख का इनाम भी घोषित था।

HighLights

  • नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • चार नक्‍सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया आत्मसमर्पण
  • लोन वर्राटू से प्रभावित होकर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा। Dantewada Naxalites Surrender: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में दो महिला सहित चार नक्‍सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्‍मसमर्पित नक्‍सलियों में एक महिला नक्‍सली पर एक लाख का इनाम भी घोषित था।

पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा डीआईजी कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ डीआईजी विकास कठेरिया, दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के सामने जियाकोडता पंचायत केएएमएस अध्यक्ष हुंगी सोडी, डीएकेएमएस सदस्य भीमाराम करटाम, डीएकेएमएस सदस्य हिडमा उर्फ हीरालाल मरकाम, केएएमएस सदस्या कुमारी देवे कोवासी ने आज आत्मसमर्पण कर दिया। इसमें 28 साल की महिला नक्‍सली हुंगी सोडी पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।

नक्‍सलियों ने दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आइए अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के भेदभाव के साथ स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया।

इस मौके पर दंतेवाड़ा सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी कमाडेंट नीरज यादव, सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी विवेक कुमार सिंह एवं दंतेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन भी मौजूद रहे। पुलिस के मुताबिक लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 159 इनामी सहित कुल 615 नक्‍सली आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Verified by MonsterInsights