Treatments of lotus dental clinic birgaon

छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रतिबंधित लकड़ियों की तस्करी कर रहे तस्‍करों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

HighLights

  • प्रतिबंधित लकड़ियों की तस्करी कर रहे तस्‍करों पर वन विभाग की कार्रवाई
  • बालोद रेंजर ने किया आधी रात हजारों टन प्रतिबंधित लकड़ियां ट्रक सहित जब्त
  • वन मंत्री के निर्देश पर लकड़ियों के अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी
छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रतिबंधित लकड़ियों की तस्करी कर रहे तस्‍करों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने ग्राम करहीभदर डिपो में बुधवार की देर शाम ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 0918 में प्रतिबंधित लकड़ियां जैसे सागौन, शीशम, कौहा की तस्करी करते हुए पकड़ा है।
डीएफओ को मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर रात करीबन 12 बजे तत्काल बालोद रेंजर को भेज जब्ती की कार्रवाई की। देर रात होने की वजह से लकड़ियों की संख्या का आंकलन नहीं किया जा सका। वहीं ट्रक पूरा लकड़ियों से भरा हुआ है।
अंदाजा लगाया जा रहा की वाहन में सैकड़ों टन प्रतिबंधित लकड़ियां है। जिसे ग्राम कांडे से गाड़ाडीह ले जाया जा रहा था। वहीं जब्त वाहन करहीभदर डिपो में खड़ी हुई है। रेंजर ने आज सुबह पंचनामा के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर वन विभाग द्वारा लकड़ियों के अवैध परिवहन और कटाई पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। बालोद वन विभाग की टीम द्वारा भारी मात्रा में सागौन, शीशम, कौहा लकड़ियों का अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई है।